
#धमाका खेल: IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
दुबई। IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया, अब सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भारत का मुकाबला होगा। आज हुए मुकाबले में भारत के दिग्गज सस्ते में चल निकले थे लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेली। अक्षर पटेल ने 49 और हार्दिक पांड्या ने 45 रनों की पारी खेली और भारत 249 रन बनाकर आउट हुआ। इधर वरुण चक्रवर्ती की 42/5 शानदार स्पिन गेंदबाजी के आगे कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई। वरुण चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए की अंकतालिका में शीर्ष पर रहा। वह अब 4 मार्च को दुबई में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा। जबकि न्यूजीलैंड 6 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें