(देखिए वायरल वीडियो)
यह पूरी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के किशनगंज इलाके की बताई जा रही है जहां देर रात कुछ युवक-युवतियां भगवती ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक जा पहुंची। मारपीट सिर्फ युवकों के बीच नहीं हुई बल्कि युवतियों के बीच भी हाथापाई होती नजर आई। इतना ही नहीं, जब मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो वह उनके साथ भी मारपीट पर उतारू हो गए। लोगों का कहना है कि आपसे में भिड़े सभी लोग नशे में चूर थे।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इंदौर की सड़कों पर नशे में धुत्त होकर कुछ युवक-युवतियों ने जमकर उत्पात मचाया। किसी बात पर हुए विवाद के बाद ढाबे पर खाने आए लोगों में जमकर मारपीट हुई। लगभग 38 सेकंड के क्लिप में दो युवकों के बीच धक्का-मुक्की देखी जा सकती है। ऐसा मालूम पड़ रहा है कि दोनों में किसी बात पर पहले बहस हुई होगी। इसके बाद मामला थमने की बजाय बढ़ता चला गया। इस दौरान ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मौजूद लड़की मामला शांत कराने की कोशिश करती दिखी। हालांकि दोनों लड़कों ने उसकी एक न सुनी।
वहीं ढाबे के नजदीक मौजूद लोग सड़क पर आपस में झगड़ रहे युवकों को रोकने की कोशिश करते दिखे। कथिततौर पर उन लोगों ने उल्टा उन्हीं लोगों पर हमला कर दिया। वीडियो में देख सकते हैं कि इस दौरान एक लड़की चोटिल हो गई। इस पूरे झगड़े के बीच वह जमीन पर गिर जाती है और जोर-जोर से रोने लगती है। इस पूरे बवाल का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
ये बोली पुलिस
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। इन में से कुछ लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें