Responsive Ad Slot

#धमाका बड़ी खबर: Nishka sales को मिला ग्वालियर चंबल संभाग के जर्मन प्रमुख बॉश प्रीमियम ब्रांड का डिस्ट्रिब्यूशन, ग्वालियर आउटलेट से 30 मार्च को होगा शुभारंभ

बुधवार, 26 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। दोस्तों कहते हैं कि छोटे कदमों से शुरुआत हो और लगन, मेहनत, विश्वास के साथ चलते हुए जब ईश्वर बड़ी छलांग लगाने का मौका दे तो फिर कहना ही क्या। ठीक ऐसा ही हुआ है शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता निष्का सेल्स के साथ, जिन्होंने शिवपुरी में अपने व्यवसाय की शुरुआत की और अब वह ग्वालियर में कदम बढ़ाने जा रहा है। जी हां Nishka sales को ग्वालियर चंबल संभाग के जर्मन प्रमुख बॉश प्रीमियम ब्रांड की डिस्ट्रिब्यूशन मिल गई है, जिसका शुभारंभ ग्वालियर आउटलेट से 30 मार्च को होने जा रहा है। फर्म के संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया की यह जर्मन बेस्ड 1930 से कार्यरत ब्रांड है जिसकी ओरिजन कंट्री जर्मनी है। यहां से ऑडी, BMW, mercedes brands की विश्व प्रसिद्ध कार भी आती हैं। 5 वर्ष पहले तक यह ब्रांड्स पूरी तरह जर्मनी से ही इम्पोर्टेड प्रोडूस्ट इंडिया लाती थी लेकिन मेक इन इंडिया के बाद यह अब भारत में 2 प्लांट्स से निर्माण कर रही है। जिसमें फ्रंट लोड वाशिंग मशीन और डिश वॉशर ( वर्तन धोने वाली मशीन ) बना रही है। हालांकि बाकी महँगे प्रोडक्ट्स आज ही जर्मनी से ही आते हैं। भारत मे कंपनी अपने व्यापार को विस्तार देते हुए स्मार्ट सिटीज में भी अपने डिस्ट्रीब्यूटर चैनल को बनाते हुए ग्वालियर चम्बल संभाग का डिस्ट्रिब्यूटर निष्का सेल्स को नियुक्त किया है। बॉश में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और उसके प्रोडक्ट्स का बेहद क्वालिटी प्रोडक्ट्स होना ही एक विशेष पहचान है। जिसका प्रोडक्ट अभी एक मेट्रो सिटी में ही उपलब्ध होने के वजह से छोटे शहर के उपभोक्ता वंचित रहते थे। निष्का सेल्स अपने उपभोक्ताओं को next level का एक्सपीरिएंस देने जा रहे हैं जिसमें इंटरनेशनल बॉन्ड्स की बड़ी श्रृंखला में मितुबिशी हैवी ड्यूटी का एसी, बॉश एप्लायंसेज ( बिल्ट इन किचन, ट्रिपल डोर फ्रिज, फ्रंट लोड वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लियर, हैवी ड्यूटी मिक्सी समसुंग की पूरी श्रृंखला, ब्लू स्टार की पूरी श्रृंखला , kuhl के डिज़ाइनर 28 वाट पर चलने वाले पंखे आदि नई रेंज के साथ आगामी 30 मार्च से ग्वालियर में फूल बाग पर साई बाबा मंदिर के पहले खेड़ापति कॉलोनी पर उपलब्ध रहेंगे। खास बात ये है कि शिवपुरी शहर वासियों के लिए एक विशेष सौगात रहेगी। स्पेशल गिफ्ट बाउचर निष्का सेल्स से प्रथम 500 उपभोक्ता को दिए जाएंगे जो केवल ग्वालियर शोरूम पर रिडीम किये जा सकेंगे।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129