Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: UP: की ऑर्डिनेंस फैक्टरी का चार्ज मैन इश्क में बन बैठा आईएसआई एजेंट, पाकिस्तान की नेहा शर्मा ने फेसबुक से फसाया प्रेम जाल में तो सेना से जुड़े प्रोजेक्ट की जानकारी भेजने लगा पाकिस्तान

शनिवार, 15 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* ISI के जासूस रविंद्र को यूपी ATS ने पकड़ा, पाकिस्तान भेजता था ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारियां
* पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला ISI एजेंट रविन्द्र पुत्र देवीदयाल बताया जा रहा MP के जिला शिवपुरी का, पुष्टि नहीं
उत्तर प्रदेश। होली के अगले ही दिन एक धमाका हो गया जब यूपी के आगरा से ISI के दो जासूसों को आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने गिरफ्तार किया है. इसमें से एक जासूस का नाम रविंद्र कुमार है. एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में ऑर्डिनेंस फैक्टरी के चार्ज मैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि ऑर्डिनेंस फैक्टरी में सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी उसने आईएसआई तक पहुंचाई।
यूपी एटीएस ने आईएसआई एजेंट रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. वह पैसों के बदले फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के जरिए आईएसआई को भेज रहा था.
किसी नेहा शर्मा ने फसाया फेसबुक पर
रविंद्र हनी ट्रैप में फंसकर नेहा शर्मा नाम की महिला के संपर्क में था. यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला जासूस है. उसे फेसबुक पर एक युवती की मदद से आईएसआई ने अपने जाल में फंसाया. नेहा शर्मा नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. दोस्ती के दौरान प्यार भरी बातों में फंसा कर रविंद्र कुमार से जानकारी ली गई. रविंद्र के ऑर्डिनेंस फैक्टरी में काम करने का पता चलने पर गोपनीय दस्तावेज लिए गए. रविंद्र से पहले फेसबुक मैसेंजर पर बात होती थी. इसके बाद व्हाट्सएप नंबर लेकर फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई। इस दौरान युवती ने रविंद्र कुमार से जानकारी लेना शुरू कर दिया. वर्तमान में सेना से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर ऑर्डिनेंस फैक्टरी में काम चल रहा है. कई बड़े उपकरण भी तैयार किया जा रहे हैं. रविंद्र कुमार से व्हाट्सएप पर कई सारी जानकारी ले ली गईं, जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, वह खुफिया एजेंसियों के रडार पर था. इस आधार पर रविंद्र कुमार को पकड़ लिया गया. रविंद्र के मोबाइल को चेक किया गया. उसमें से कई सारे गोपनीय दस्तावेज, जो व्हाट्सएप पर भेजे गए थे, उनको डिलीट कर दिया गया था. उक्त मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए आईएसआई एजेंट की पहचान रविंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह फिरोजाबाद जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमेन के पद पर है. रविंद्र आईएसआई के फैलाए हनी ट्रैप के जाल में फंसकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कई महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियां उनकी महिला जासूस को भेजता था. एटीएस एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया रविंद्र कुमार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के फैलाए हनी ट्रैप के जरिए महिला एजेंट से फंस गया था. वह रविंद्र से नेहा शर्मा बनकर बात करती थी. उनकी दोस्ती कई साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी. उन्होंने बताया कि रविंद्र ने महिला एजेंट नेहा शर्मा को अपने मोबाइल से फिरोजाबाद के हजरतपुर में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कई महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियां भेजी थीं.
ISI को भेजता था ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय रिपोर्ट
एटीएस एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने मीडिया को बताया कि जांच में पाया गया है कि रविंद्र कुमार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, जिसमें जिसमें ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट व अन्य गोपनीय जानकारी, स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर, लंबित अनुरोध सूची आईएसआई के लिए जासूसी कर रही महिला नेहा शर्मा को भेजी थीं. 
प्यार पीछे फिर लालच aage
खुलासा हुआ है कि महिला ने बातचीत के दौरान बता दिया था कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करती है. लेकिन पैसों के लालच में रविंद्र सिंह गोपनीय दस्तावेज नेहा को भेज रहा था.
नेहा शर्मा का नंबर ‘चंदन स्टोर कीपर-2’ के नाम से सेव किया
पुलिस के मुताबिक, रविंद्र ने आईएसआई एजेंट नेहा शर्मा का नंबर ‘चंदन स्टोर कीपर-2’ के नाम से सेव किया था. उसके मोबाइल गैलरी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीनियर अफसर और 51 गोरखा राइफल्स के अफसर के द्वारा लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल संबंधी जानकारी भी मिली हैं. पकड़े गए रविंद्र सिंह के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट व भेजे गए कई गोपनीय दस्तावेज एटीएस के हाथ लगे हैं. यूपी एटीएस ने रविंद्र सिंह के साथ उसके साथी को भी आगरा से गिरफ्तार किया है.

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129