शिवपुरी। शहर के जानेमाने व्यवसाई पंकज जैन सेसई वाले के 7 वर्षीय बेटे की जैन पाठशाला के बाहर रखी साइकिल विजय पुरम से चोरी हो गई है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जैन मंदिर के
पास स्थित विजय पुरम कॉलोनी की जैन पाठशाला के बाहर साइकिल रखकर जब
शाम 7.39 बजे राह चलता एक युवक
रेकी करने के बाद साइकिल पर सवार
होकर चल निकला। ये घटना सीसीटीवी
होकर चल निकला। ये घटना सीसीटीवी
में कैद हो गई है। मामले की जानकारी पंकज रवीन्द्र जैन ने कोतवाली पुलिस को दी है। देखिए video किस तरह से चोर ने पहले रेकी की और फिर साइकिल लेकर चलता बना।अगर आप इसे पहचानते हों तो धमाका के मोबाइल 9826211550 पर दीजिए सूचना। या कीजिए पंकज के मोबाइल नंबर 9406508444 पर फोन, या कोतवाली में दीजिए जानकारी।
कॉलोनी वासी बोले, साइकिल का गम नहीं पहले एक बालक को किया जा चुका 8 मार्च को अगवा
उक्त कॉलोनी के लोगों ने धमाका को बताया कि साइकिल चोरी जाना भले ही हमारे लिए बड़ी बात नहीं है लेकिन डर इस बात का है कि बीती 8 मार्च को इसी इलाके से घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को अगवा करने की कोशिश की जा चुकी। गनीमत ये रही थी कि लोगों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति का पीछा किया तो वह बच्चे को छोड़कर भाग निकला था। आज साइकिल चोरी हुई तो हमारा पुलिस के अधिकारियों से यही अनुरोध है कि पुलिस की सक्रियता कॉलोनी में बधाई जाए जिससे घटनाओं पर रोक लग सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें