
#धमाका न्यूज: बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले....आज शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के आदेश पर कचरा वाहन चालकों से चाबी और फ्यूल बुक जमा कर ली गई, देखिए video
शिवपुरी। बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले....आज शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के आदेश पर कचरा वाहन चालकों से चाबी और फ्यूल बुक जमा कर ली गई है। जी हां कल हमने आपको बताया था कि कचरा वाहन चालकों ने वेतन की मांग करते हुए हड़ताल की। आउट सोर्स कंपनी के हस्ते नपा में कचरा वाहन चला रहे इन चालकों को बीते साल की कंपनी ने 5 महीने और वर्तमान इंदौर की डिवाइन कंपनी ने जनवरी, फरवरी का वेतन नहीं दिया है। जब इस संबंध में उनकी बात नपाध्यक्ष गायत्री और सीएमओ इसाक धाकड़ से हुई तो बहस के बीच कल उनको नौकरी से निकाल दिया था आज शनिवार की सुबह उन सभी को बुलाया गया। (देखिए video)वाहन चालकों के अनुसार आज नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के आदेश पर कचरा वाहन चालकों से चाबी और फ्यूल बुक जमा कर ली गई है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें