Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: "शांति और सदभाव के साथ मनाएं त्यौहार: कलेक्टर रवीन्द्र", "होली ऐसे मनाएं कि शिवपुरी के सदभाव की मिसाल कायम रहे: एसपी अमन", देखिए video

मंगलवार, 11 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमें आगामी त्यौहार को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने की। जिला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने विभिन्न पहलू पर प्रकाश डाला। 
इस माह कई त्यौहार 
होलिका दहन 13 मार्च, होली 14 मार्च को, चैत्र नवरात्रि प्रारंभ 30 मार्च एवं 31 मार्च को ईद-उल-फितर का त्यौहार है। यह त्यौहार शांति एवं सौहार्द्रपूर्वक मनाने की दृष्टि से सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया और त्योहारों के समय व्यवस्थाओं को लेकर सभी सदस्यों के साथ चर्चा की गई।
होली पर ये बातें रखिए ध्यान
* होलिका दहन में यह ध्यान रखें की लाइट वाली जगह और विद्युत तारों के नीचे होलिका दहन ना किया जाए जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो। 
* जो पारंपरिक चिन्हित स्थल हैं वहीं होलिका दहन हो। हरे वृक्ष काटे तो कारवाई होगी। कण्डों का उपयोग किया जाए।
* हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं का समय है। ऐसे में बच्चों को डीजे ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के कारण पढ़ाई में बाधा ना हो। किसी भी प्रकार के आयोजन में रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे, बैंड, लाउडस्पीकर आदि का उपयोग न किया जाए। तय समय में उसकी आवाज कम रखना होगी।
कलेक्टर बोले, तत्काल जब्त करें डीजे
बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने एसडीओपी और तहसीलदार को भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं। टीम द्वारा चेकिंग की जाए
और जहां कहीं इस समय अवधि में डीजे बैंड आदि चलते हुए पाए जाते हैं उस पर कार्यवाही करें। 
होली पर अस्पताल में और ईदगाह पर रहे चिकित्सादल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं की आकस्मिक चिकित्सकीय दल की ड्यूटी लगाई जाए जिसमें एक नेत्र चिकित्सक की भी ड्यूटी अनिवार्य रहे। 
नपा सीएमओ को दिए ये निर्देश
* नगर पालिका भी यह ध्यान रखे कि शहर में पानी की आपूर्ति सुचारू रहे।
* जिन स्थान पर होली जेल सड़क हो तो लाल मिट्टी मुरम डलवाए जिससे सड़क खराब न हो।
* होली और नवरात्रि के अलावा 31 मार्च को ईद उल फितर का त्यौहार भी है। ऐसे में मस्जिद, ईदगाहों के आसपास आवारा पशु आदि एकत्रित न हो। 
* मस्जिद, ईदगाह और कब्रिस्तान के आसपास साफ सफाई और पानी की व्यवस्था बनी रहे। 
महंत अरुण शर्मा, शहर काजी आए साथ
बैठक में सांप्रदायिक एकता और सदभाव की नजीर आज भी कायम थी जब शहर काजी वली उद्दीन सिद्दकी, मंशापूर्ण पुजारी पंडित अरुण शर्मा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से रविंदर बतरा मौजूद थे।
नमाज के समय की दी जानकारी 
शहर काजी ने बताया कि न्यू ब्लॉक स्थित जामा मस्जिद, एबी रोड स्थित सुबात मस्जिद और ईदगाह में निर्धारित समय पर नमाज अदा की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था भी बनी रहे। 
कलेक्टर और एसपी ने kha
सभी सदस्यगण से चर्चा करते हुए कलेक्टर रवीन्द्र  कुमार और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि किसी भी त्यौहार या किसी भी आयोजन को सफल बनाने में समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। यदि आपसी भाईचारे, शांति और सद्भाव का वातावरण बना रहे तब कोई भी आयोजन बेहतर ढंग से किया जा सकता है। अभी त्योहारों के समय में यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी भी सोशल मीडिया माध्यम पर किसी जाति संप्रदाय और धर्म के बारे में ऐसी पोस्ट ना हो जिससे किसी की धार्मिक , सांप्रदायिक भावनाएं आहत हो।
ये रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख रूप से व्यवसाई विष्णु अग्रवाल, नरेश ओझा, विनोद पुरी, उपेंद्र यादव, रविंदर बतरा, हरभजन हीरा, तरुण अग्रवाल, वासित अली, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, अनुपम शुक्ला, संजीव बाँझल, मुकेश जैन, वीरेंद्र भुल्ले, फरमान अली सहित अन्य पत्रकार एवं पीआरओ प्रियंका शर्मा, दीपक शर्मा, दीपक तिवारी, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, तहसीलदार सिंदार्थ भूषण, टीआई कोतवाली कृपाल सिंह, फिजिकल टी आई नवीन यादव, देहात टी आई रत्नेश यादव, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह, नपा सीएमओ इशाक धाकड़, बिजली कंपनी और स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129