शिवपुरी। शहर के पोहरी रोड स्थित एमएम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजनों और डॉक्टरों केे बीच विवाद और मारपीट का वीडियो सामने आया है। इसी बात को लेकर खटीक समाज के लोग आक्रोशित होकर अस्पताल जा पहुंचे और जाम लगा दिया। नारेबाजी की। गनीमत रही कि पुलिस मौके पर जा पहुंची थी इलाका छावनी बना दिया। लोगों ने डॉक्टरों द्वारा की गई मारपीट की निंदा की और एसडीओपी संजय चतुर्वेदी से अस्पताल सील करने की मांग की। हालांकि एसडीओपी की समझाइश के बाद जाम हटा लिया गया।वायरल वीडियो को लेकर जो जानकारी मिली उसके अनुसार अशोक खटीक 50 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला शिवपुरी को राइन मार्केट बड़ौदी पर एक बाइक वाले ने टक्कर मार दी थी।परिजन एमएम हॉस्पिटल लेकर आए थे, परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने 10 हजार रुपए जमा करवा लिए 50 हजार और जमा करने की बात कही, और कहा कि रूपए जमा करने के बाद ही इलाज होगा इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा किहॉस्पिटल के पूरे स्टाफ यहां तक कि प्रबंधक डॉ आरपी सिंह को मोर्चा संभालना पड़ा। वे हाथ में डंडा लिए मारपीट की मुद्रा में दिखाई दिए। इधर परिजनों की गली गलौज की आवाज भी साफ सुनाई दे रही थी। फिलहाल हॉस्पिटल प्रबंधन का बयान अभी सामने नहीं आया है कि आखिर झगड़े की नौबत क्यों आई। मामले का video खूब वायरल हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें