लोग बोले, एसपी साहब मोबाइल से तो बड़ी होती है बाइक चोर पकड़िए
नगर के लोग लगातार चोरी जा रही बाइक की घटनाओं से परेशान हैं। आजकल कोई बाइक एक लाख से कम नहीं आती ऐसे में बाइक चोरी जाना बड़ी घटना है। इधर एसपी अमन सिंह की टीम लगातार मोबाइल बरामद कर रही है। उन्हें सायबर सेल लोकेशन से पकड़ती है जबकि बाइक चोरों को पुलिस सीसीटीवी से पकड़ सकती है। लोगों को उम्मीद है जल्द इस दिशा में कारवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें