जनता ने उठाई जुलूस निकालने की मांग
उक्त मामले को सबसे पहले धमाका ने रात को ही घटना के ठीक बाद उठाया था। धमाका की बड़े प्लेटफार्म पर जब वीडियो वायरल हुआ तो हजारों पाठकों ने कमेंट्स करके शिवपूरी में इस तरह की गुंडागर्दी को जमकर निंदा की और एक ही आवाज उठी कि इस गुंडे को पकड़कर जुलूस निकाला जाए। इन संदेशों को एसपी अमन सिंह राठौड़ ने गंभीरता से लिया और कृपाल सिंह को निर्देश दिए कि जल्द इसे गिरफ्तार किया जाए। जिसके बाद आज आरोपी कुश तिवारी का सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला गया।
नव धनाढ्य है कुश, पहले भी की हरकत
सोशल साइड पर कुश को लेकर आए कई सारे कमेंट्स में लोगों ने लिखा कि यह नव धनाढ्य है और इसी कारण रसूख बोल रही है। पहले भी एक घटना के बाद इसका ट्रीटमेंट ठीक से नहीं हुआ जिससे हौंसले बढ़ गए थे। हालांकि आज के जुलूस में भी कुश ठीकठाक जाता नजर आया है!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें