शिवपुरी। जिले के पड़ौरा गुरुद्वारा में हर साल होली के अवसर पर होला महल्ला कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें दूरदराज के सिखों के अलावा जिले के सिख शामिल होते हैं। इस खास मौके पर विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है। इसी क्रम में हुई भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले के कोलारस निवासी यशवंत उर्फ आशु यादव ने कोलारस के पडोरा गुरुद्वारे पर आयोजित मेले में बाइक उठाई और हवा में लहरा दी।
(देखिए video)
जैसे ही उन्होंने बाइक उठाई पीछे से जो बोले सो निहाल...के स्वर सुनाई दिए। इसके पहले भी यशवंत इसी तरह के कारनामे करके लोगों की वाहवाही अपने नाम करते रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें