
#धमाका डिफरेंट खबर: मंत्री इमरती देवी ने पिछोर थाने की महिला पुलिस अधिकारी बलविंदर ढिल्लन के छुए पैर, ढिल्लन हुई अचंभित, video
डबरा। पूर्व मंत्री इमरती देवी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज होली मिलन पर एक पुलिस अधिकारी के पैर छुटे वीडियो वायरल होने के चलते वे सुर्खी बन बैठी। दरअसल ग्वालियर में पूर्व मंत्री इमरती देवी ने महिला TI के पैर छुए और आशीर्वाद ले लिया। मंत्री इमरती देवी पिछोर थाने में तैनात महिला अधिकारी बलविंदर ढिल्लन को होली की शुभकामनाएं देने पहुंची थी इसी मौके पर वे झुकी और उनके पैर छू लिए।ढिल्लन अचंभित रह गई हालांकि फिर दोनों करीब आई और सेल्फी भी ली।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें