
#धमाका खास खबर: कला किसी की मोहताज नहीं, दूल्हे ने मशहूर गायक शंकर महादेवन के साथ मिलाया ऐसा सुर कि video हो गया वायरल
Delhi दिल्ली। कहते हैं कला किसी की मोहताज नहीं होती। ये किसी भी व्यक्ति को खास बना सकती है, ऐसा ही हुआ एक दूल्हे के साथ जो खुद मशहूर गायक शंकर महादेवन का जबरदस्त फैन है, उसने अपने ही शादी समारोह के दौरान मशहूर गायक शंकर महादेवन से फरमाइश करते हुए कहा कि वह उनका खुद का मशहूर गाना Breathless उसके साथ गाए। वहां मौजूद मेहमान मुस्कुराते हुए इंतजार करने लगे लेकिन जैसे ही दूल्हे ने गाना शुरू किया, सब हैरान रह गए! क्योंकि दूल्हे की आवाज और अंदाज इतना जबरदस्त था कि खुद शंकर महादेवन भी चौंक गए और अंत में उसे गले लगा लिया। यह खास पल कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि ये घटनाक्रम किस जगह का है और क्या युवक वास्तव में दूल्हा ही है, धमाका इस बात की पुष्टि नहीं करता, सो एंजॉय सॉन्ग। (देखिए वायरल video)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें