शिवपुरी। पुलिस की लगातार कारवाई, गुंडों का जुलूस निकालने के बावजूद जिले में दिन प्रति दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज एक नायब तहसीलदार के साथ धक्का मुक्की करते video वायरल हुआ है। जिससे साफ है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं। ये घटना तब घटी जब नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव करैरा तहसील के ग्राम दाबरभट में पुलिस बल के साथ चरनोई भूमि का अतिक्रमण हटाने गए तभी गाँव के कुछ लोगो ने नायब तहसीलदार के साथ धक्का मुक्की कर दी।हालांकि वायरल वीडियो में नायब तहसीलदार भी एक युवक के साथ हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं। जब इस संबंध में नायब तहसीलदारअशोक श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने अपने साथ हुई किसी भी प्रकार की अभद्रता की घटना को सिरे से खारिज कर दिया है।
बंदूक धारी थे मौजूद
खास बात ये है कि बंदूक धारी पुलिस के मौजूद रहते उनके साथ यह घटना इस हद तक पेश आई कि वे पिटते पिटते बचे! उन्हें लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया बमुश्किल पुलिस उन्हें सुरक्षित लेकर आई। इस घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मौजूद लोग उन्हें चांटा मारने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि धमाका इसकी पुष्टि नहीं करता लेकिन इस घटना से खलबली मच गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें