आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सुनीता विलियम्स का वीडियो ओरिजनल है, उनकी ही आवाज में है लेकिन अभी का नहीं है। वायरल वीडियो साल 2013 का है। उस वक्त सुनीता विलियम्स भारत आई थी तो उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में भाषण दिया था तब ये जिक्र किया था। इस वीडियो को अब फिर से शेयर किया जा रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए उसे गूगल लेंस से चेक किया गया। जिसके बाद कई अन्य सोशल मीडिया पोस्ट भी मिले। हालांकि इन सभी पोस्ट के बीच हमारी टीम को एक यूट्यूब वीडियो भी मिला। NDTV के 11 साल पुरानी रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की यात्रा पर आईं अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में भाषण दिया। 4 मिनट 40 सेकंड के इस वीडियो में वायरल वीडियो का हिस्सा भी दिखाई दे रहा है। जब सुनीता विलियम्स भगवान गणेश और भगवद गीता का जिक्र करती हैं। इस वीडियो में सुनीता विलियम्स कहती हैं कि वह अंतरिक्ष में भगवान गणेश की मूर्ति और गीता ले गई थी। उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में अपनी भारतीय विरासत की सराहना करती हूं और खुश हूं कि मैं इसके कुछ हिस्से को अपने साथ अंतरिक्ष में ला सकी… मैं गणेश जी की मूर्ति अपने साथ ले गई थी… अंतिम बार जब मैं अंतरिक्ष में गई थी तब मैं अपने साथ भगवत गीता और उपनिषद की एक कॉपी ले गई थी।
भले ही पुराना video लेकिन भगवान के प्रति आस्था का संदेश
जाने माने ज्योतिर्विद बृजेंद्र श्रीवास्तव ग्वालियर कहते हैं कि जो लोग जो उनके क्रिश्चियन होने के कारण पूर्वाग्रह रखते हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि भले ही वह क्रिश्चियन हों (या न हों) जिस ग्रंथ को महत्व नहीं देते उसे भारत वंशी कितना महत्व देते हैं। गीता उपनिषद। उपनिषद को तो अधिकतर पढ़ते नहीं। गीता को भी जीवन दर्शन का अंग नहीं बना पाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें