ग्वालियर। दोस्तों आजकल बेटे ही नहीं बल्कि देश की बेटियां भी कमाल कर रही हैं। धरती से लेकर आसमान तक उनका बोलबाला है। कोई वंदे भारत तो कोई बेटी फाइटर प्लेन उड़ाने में माहिर है। इन्हीं खास बेटियों में शामिल हैं हमारे महानगर ग्वालियर के पत्रकार नासिर गौरी Nasir Gauri जी की भतीजी नेहा खान निवासी झांसी, जिनको मेट्रो दौड़ाते हुए आप देख रहे हैं। है न कमाल की ये बेटियां, बधाई नेहा जी, गगन छुओ यही दुआ करते हैं। आपको बता दें कि देश में झांसी ऐसा जंक्शन है जहां के सर्वाधिक निवासी रेलवे में है और देश भर में ट्रेन संचालन में अपनी भागीदारी निभाते हैं, होनहार बेटी नेहा भी उनमें से एक है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें