
#धमाका न्यूज: सराफा व्यवसायियों ने दिन भर बेचे सोना चांदी, शाम को खेली होली, खूब पी ठंडाई, गरमा गरम कचौड़ी भी खाई, देखिए video
शिवपुरी। दिन भर बेचे सोना चांदी और शाम को खेली होली, जी हां शहर के सराफा बाजार का गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। यहां के व्यवसायियों ने दिन भर कारोबार किया फिर शाम को अपने अपने प्रतिष्ठान शाम 5 बजे मंगल करने के बाद बाजार में एक दूजे को रंग गुलाल लगाया फिर ठंडाई का सेवन किया। ढोल की धुन पर व्यवसाई नाचते भी दिखाई दिए। बता दें कि आज 13 मार्च गुरुवार को होलिका दहन पर रंगों के त्योहार होली की शुरुआत हो जाती है हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी सराफा व्यवसाय संघ द्वारा होली मिलन धूम धाम से मनाया गया। जिसमें शानदार ठंडाई (भांग एवं सादा) एवं गरमागरम कचौरी सभी सराफा सदस्यों को होली मिलन पर वितरित की गई। अध्यक्ष तेजमल सांखला द्वारा ये प्रस्ताव दिया गया था कि सभी सराफा व्यवसाय संघ की दुकान दिनांक 13 मार्च 2025 गुरुवार को शाम 5 बजे तक मंगल की जाएंगी। उसके बाद सभी सदस्य होली मिलन कार्यकम में शामिल होंगे। उनके आदेश का सभी व्यवसायियों ने पालन किया।व्यवसाई आदित्य गर्ग (सचिव) की दुकान

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें