शिवपुरी। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल शिवपुरी द्वारा आज शनिवार 29 मार्च को जिलाधीश रवीन्द्र कुमार चौधरी के नाम एक महत्वपूर्ण ज्ञापन एसडीएम उमेश कौरव को सौंपा गया। इस ज्ञापन में नवरात्र से श्री रामनवमी, श्री महावीर जयंती, श्री हनुमान जन्मोत्सव तक मांस एवं अंडे की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखने की मांग की गई है।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल शिवपुरी के विभाग, जिला एवं नगर के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह ज्ञापन सौंपा। साथ ही #जयश्रीराम के नारे लगाए।
ज्ञापन में ये लिखा
प्रति.
श्रीमान जिलाधीश महोदय जिला शिवपुरी म.प्र.
नवरात्रि के पावन पर्व में मंदिरो के मार्ग से मांस, अंडा विक्रय को 9 दिन तक बंद करने हेतु।
विषय
महोदय,
विनम्र आग्रह है कि दिनांक 30 मार्च से 12 अप्रैल तक हिंदू धर्म पर्व नवरात्रि, श्री रामनवमी., श्री महावीर जयंती, श्री हनुमान जयंती पर्व है. इन परवों के समय हिंदू जनमानस आस्था के साथ अपने धार्मिक स्थान मंदिरों पर पूजा पाठ के लिए अधिक संख्या में पहुंचता है लेकिन देखने में आया है कि वर्तमान में मंदिरों के आसपास सरकारी आदेश होने के बाद भी अंडा मांस विक्रय के केंद्र खोले जा रहे हैं या खुले है शासन से आग्रह है कि हिन्दू पर्व के दौरान मंदिरों के आसपास के मार्ग से इस प्रकार के सभी मांस, अंडा विक्रय केन्द्रो को तुरंत हटाया जाए, अगर प्रशासन इस और ध्यान नहीं देता है तो हिंदू समाज स्वयं खड़ा होकर अपनी आस्था की रक्षा के लिए कार्य करेगा जिसमें बजरंग दल हिंदू समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा. अतः श्रीमान से आग्रह है कि जिला शिवपुरी में अण्डा, मांस विकय पर पूर्णतः रोक लगाये जाने का कष्ट करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें