#धमाका बड़ी खबर: माधव चौक पर प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों से पुलिस ने झपट्टा मारकर छीन लिए "पुतला प्रतीक प्रहलाद पटेल", "लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है।" इस बयान के विरोध में फूंकना था पंचायत मंत्री का पुतला, देखिए video
शिवपुरी। प्रदेश स्तरीय पुतला फूंको आयोजन के क्रम में गुरुवार को शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर कांग्रेस ने भी प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादास्पद बयान के विरोध में पुतला दहन का प्रयास किया। प्रयास इसलिए कहेंगे कि जैसे ही कांग्रेसी हाथों में पुतला लेकर माधव चौक पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए चौराहे का चक्कर लगाने लगे तभी पहले से साजो सामान लेकर खड़ी कोतवाली पुलिस ने चील के अंदाज में पुतले पर झपट्टा मारा और पुतला प्रतीक प्रहलाद पटेल को छुड़ाकर भाग निकली। बाद में कांग्रेसी प्रहलाद पटेल की फोटो लेकर आए और उसी को आग के हवाले कर दिया। (देखिए video कांग्रेशन नारेबाजी थे व्यस्त, इसी बीच आए पुलिस के मुस्तैद जवान और पुतला छीन कर भाग निकले)
ये बयान दिया था, जिसे लेकर था प्रदर्शन
प्रहलाद पटेल ने गुना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि "लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है।"
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें