Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: जमीन कारोबारी विपिन उर्फ सिंकी सांखला पर धमकी देने और जान से मारने का आरोप, जाने माने राजकुमार जैन राजू ने की एसपी से शिकायत, सुनिए video

मंगलवार, 25 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर में इन दिनों जमीन कारोबारी सुर्खियों में हैं। हर दिन कोई न कोई बड़ा जमीन कारोबारी मीडिया की हेडलाइंस बन रहा है। मंगलवार को इसी क्रम में एक और जमीन कारोबारी विपिन उर्फ सिंकी सांखला पर धमकी देने और जान से मारने का आरोप सामने आया है। ये धमकी जाने माने राजकुमार जैन राजू को दी है। धमकी से खौफ खाए जैन ने इस मामले की शिकायत एसपी अमन सिंह राठौड़ के कार्यालय ने की है। शिकायत बाकायदा देकर उन्होंने जान माल की रक्षा किए जाने की गुहार लगाई है। धमकी किसी भूमि को लेकर दी गई है जबकि जैन का कहना है उन्हें कुछ याद नहीं की कोई जमीन का मामला हुआ भी था। इधर जब हमने सांखला से बात की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया है जिससे पता लगता कि पूरा मामला क्या है। 
इधर जब जैन से बात की गई तो उन्होंने क्या कहा आप खुद सुन लीजिए। सुनिए video 
ये शिकायत दर्ज करवाई है एसपी के पास
प्रति,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
कार्यालय पुलिस अधीक्षक
जिला शिवपुरी म.प्र.
विषयः- प्रार्थी को विपिन उर्फ सिंकी सांखला तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा मोबाईल नंबर 7000253904 से जान से मारने की धमकी देने पर कानूनी कार्यवाही विषयक ।
श्रीमान महोदय,
सेवा में आवेदन प्रार्थी की ओर से निम्न प्रकार पेश है :-
1. यह कि प्रार्थी 69 वर्षीय वृद्ध होकर शिवपुरी शहर का एक शांतिप्रिय नागरिक है। प्रार्थी अपने परिवार के साथ फिजीकल रोड शिवपुरी पर पुश्तैनी मकान में निवास करता है।
2. यह कि कल दिनांक 24.03.2025 को दोपहर के बाद लगभग 3:31 पी.एम. पर मोबाईल न. 7000253904 से प्रार्थी के मोबाईल न. 9827770811 पर फोन आया तथा कॉल करने वाले ने अपना नाम सिंकी सांखला बत्ताते हुये कहा कि. "18 साल पुराने मामले को याद कर लो और अपने जान की खैरियत्त चाहते हो तो मेरे नाम प्लॉट की रजिस्ट्री करा दो तथा इनसे बात करलो, अपने बाप से इसके बाद किसी व्यक्ति को उनके द्वारा फोन दिया तथा किसी अन्य व्यक्ति ने प्रार्थी से फोन पर कहा कि, "सिंकी जिस प्लॉट के बारे में कह रहे हैं, उसकी रजिस्ट्री 4 दिन के अंदर मेरे या सिंकी के नाम कर दो नहीं तो तुम्हे जान से खत्म कर दिया जायेगा तथा बोला की यह बात समझ गये कि मादर.... नहीं तो उपर जाने तैयार हो जाओ मेरे रिवॉलवर की गोली तुम्हे समझा देगी"।
3. यह कि उक्त मोबाईल नंबर से फोन आने के बाद प्रार्थी तथा उसके परिवारजन भयभीत हो गये है, सिंकी सांखला और उसका साथी मोबाईल पर की गई बातचीत के अनुसार प्रार्थी पर किसी भी प्रकार का जानलेवा हमला कर सकते है। प्रार्थी मोबाईल पर बातचीत की गई 18 वर्ष पुराने किसी भी प्लॉट की रजिस्ट्री का दायित्व सिंकी सांखला के प्रति नहीं रखता है। प्रार्थी की वृद्धावस्था को देखते हुये अनावश्यक रूप से प्रार्थी को धमकाकर दबाब बनाने के लिये जान से मारने बावत मोबाईल पर बात कहकर आपराधिक कृत्य सिंकी सांखला तथा उसके साथी द्वारा की गई है।
अतः आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन है कि, विपिन उर्फ सिंकी सांखला तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को मोबाईल पर जान से मारने की धमकी देने के आधार पर, उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये प्रार्थी को सुरक्षा मुहैया कराये जाने का आदेश पारित करने की कृपा करें।
इति दिनांक 25.03.2025
स्थान - शिवपुरी
आवक जावक
कार्यालय पुलिस अधीक्षक 25/3/20
प्रार्थी राजकुमार जैन पुत्र स्वः श्री तनूलालजी जैन निवासी-फिजीकल रोड, जिला शिवपुरी (म.प्र) मो. 9827770811










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129