
#धमाका बड़ी खबर: शहर में कार सवारों की गुंडई जारी, अब बाबा पान भंडार के मालिक पर किया कार सवारों ने हमला, कार से की सामान की डिमांड, इंकार किया तो दुकान से खींचकर की मारपीट, देखिए video
शिवपुरी। शहर में कार सवारों की गुंडई के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते रोज शहर की पोश विवेकानंद कॉलोनी में एक युवक ने घर के बाहर खड़ी कार के शीशे चटका डाले थे। बाद में तेज स्पीड में खौफनाक कार दौड़ाई थी। बाद में पता लगा बेहद नशे में ये कारनामा युवक द्वारा किया गया था और फिर माफी मांगी। तो आज दूसरी तरफ एक अन्य कार में सवार कुछ लोगों ने शहर के प्राइवेट बस स्टैंड इलाके की बाबा सुपारी शॉप के मालिक के साथ मारपीट कर डाली। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक कार दुकान पर आकर रुकी। जिसके सवारों ने बिना कार से उतरे सामान देने का ऑर्डर दिया। जब दुकानदार ने उतरकर सामान लेने की बात कही तो कार सवारों को ये बात नागवार गुजरी।वे कार से उतरे और आते ही दुकान के अंदर मौजूद दो लोगों को खींचकर बाहर निकाला और जमीन पर पटककर दो को घायल कर दिया। बाद में भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि होली के त्योहार के ठीक पहले पुलिस चौकस है और तब भी असामाजिक तत्व अपनी कारगुजारियां अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें