पत्रकार का आरोप है कि यह हमला स्थानीय विधायक महेंद्र यादव के करीबी चंदू श्रीवास्तव के इशारे पर हुआ है। उन्होंने मीडिया के समक्ष स्थानीय सांसद का नाम लेते हुए ये आरोप भी लगाया कि उन्होंने अपने नेताओं को जो आजादी दी है कुछ नेता उसका नाजायज फायदा उठाने में लगे हुए हैं। (सुनिए घायल पत्रकार सुशील काले का बयान) सुशील मुरम के अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार खबरें प्रकाशित कर रहे थे, जिससे नाराज होकर यह हमला किया गया है।
घटना खटीक मोहल्ले में शराब की दुकान के पास हुई, जहां एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार में सवार मनप्रीत सरदार, हैप्पी सरदार और दो अन्य लोगों ने सुशील पर लोहे की रॉड से हमला किया। भीड़ जमा होने पर हमलावर फरार हो गए। हमले में पत्रकार को गंभीर चोटें आई हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले भी हमलावरों ने एक अन्य पत्रकार जयपाल जाट पर हमला किया था।
पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने की सांसद सिंधिया से अपील
आज कोलारस विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार श्री सुशील काले जी पर अवैध कारोबार करने वाले रेत माफियाओं ने जो जानलेवा हमला किया है मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और प्रशासन से अनुरोध करता हूं क्षेत्रीय सांसद माननीय #ज्योतिरादित्यसिंधिया जी से भी निवेदन करता हूं जिस तरह का आतंक का माहौल कोलारस विधानसभा में जनप्रतिनिधियों की सह पर बना हुआ है यह क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है मेरा आप सभी से अनुरोध है की इन माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो इससे पूर्व दो पत्रकार साथियों पर कोलारस विधानसभा में इसी तरह का हमला किया जा चुका है यह बहुत ही निंदनीय है।
पोहरी विधायक ने की निंदा
कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने अस्पताल पहुंचकर जिले की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है। साथ ही घटना की निंदा की है।
चार में से एक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मनप्रीत सरदार, हैप्पी सरदार और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी मनप्रीत सरदार को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें