
#धमाका खास खबर: "पन्ना की बाघिन सेलिंग क्लब के पास झील के पानी में डुबकी लगाते कैमरे में कैद", आपने अमिताभ की फिल्म का वो गाना तो सुना ही होगा, "समुंदर में नहाके और भी नमकीन हो गई हो"....शायद इसी अदा से शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व को अपना घर बनाने में जुटी पन्ना की बाघिन सेलिंग क्लब के पास झील के पानी में डुबकी लगाते कैमरे में कैद हुई, video
शिवपुरी। आपने अमिताभ की फिल्म का वो गाना तो सुना ही होगा, "समुंदर में नहाके और भी नमकीन हो गई हो"....शायद इसी अदा से शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व को अपना घर बनाने में जुटी पन्ना की बाघिन सेलिंग क्लब के पास झील के पानी में डुबकी लगाते कैमरे में कैद हो गई है। उसकी निजी जिंदगी के इन अंतरंग पलों को एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है।बता दें कि माधव टाइगर रिजर्व में कहने को तो छह बाघ हैं जिनमें से पांच पश्चिम जॉन में हैं जबकि पन्ना की बाघिन पूर्व जॉन में छोड़ी गई है। खास बात ये है कि पश्चिम जॉन के बाघ कम नजर आते हैं जबकि पन्ना से शिवपुरी आने के बाद पूर्व जॉन की बाघिन पर्यटकों को लगातार दर्शन दे रही है। हाल ही में इसका एक नील गाय के साथ एनकाउंटर का वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसे एक यू ट्यूबर ने बनाया था जबकि अब पानी में नहाते बाघिन कैद हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही शिवपुरी में सैलानियों के कदम फिर से पड़ेंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें