
#धमाका बड़ी खबर: चीतों ने जनता की मौजूदगी में दो गाय के बछड़ों पर अटैक की कोशिश की तो ग्रामीणों ने खदेड़ा, वायरल video
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से छोड़े गए चीते अभी तक अपनी टेरेटरी नहीं बना पाए हैं जिसके फेर में जंगल जंगल भटक रहे हैं। इसी के चलते जब 5 चीता ग्राम वीरपुर पहुंचे तो वे कौतूहल का विषय बन बैठे। उन्हें देखने वन टीम के साथ ग्रामीण मौजूद रहे। जब इन चीतों ने जनता की मौजूदगी में गाय के बछड़ों और भैंस के पाड़े पर अटैक की कोशिश की तो ग्रामीणों ने बमुश्किल चीतों को खदेड़ा। इस सारे माजरे का VIDEO धमाका लेकर हाजिर है। जो वीरपुर तहसील के तेलीपुरा गांव में पांच चीते देखे जाने का है।स्थानीय किसान ने इस लम्हे का वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा है। बता दें कि कूनो पार्क से निकलकर चीता ज्वाला अपने 4 शावकों के साथ वीरपुर क्षेत्र में पहुंच गई है। सोमवार को उसने दो बार शिकार करने की कोशिश की। पहली बार उसने गाय के बछड़े को दबोचा, दूसरी बार भैंस के पाड़े को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन दोनों बार ग्रामीणों ने पथराव कर चीतों को भगा दिया। गौरतलब है कि ज्वाला को 18 फरवरी को खुले जंगल में छोड़ा गया था। चीता दल पहले खजूरी वन क्षेत्र में रहा, फिर श्यामपुर पहुंचा। कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर. थिरुकुराल ने कहा-मैं लोकेशन तो नहीं बता पाऊंगा, लेकिन यह सच है कि ज्वाला और उस्नके शावक शिकार नहीं कर पाए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें