Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: Weather: होलिका दहन पर मौसम का यू टर्न, देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश, ओले से फसलों को नुकसान, दौर रहेगा जारी

गुरुवार, 13 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। होलिका दहन से पहले देश के कई राज्यों में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। देशभर में आज 13 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे है, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बीते कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को गर्मी परेशान करने लग गई थी। हालांकि बारिश होने और हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आगामी दो से तीन दिनों तक कई जगह बादल छाने और हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली में तेज आंधी-बारिश, ओले भी गिरे
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम को आंधी-बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही ओले भी गिरे है। सेक्टर-168 सहित कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई। होली से एक दिन पहले दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है।हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले
हरियाणा में गुरुवार को बारिश के साथ ओले गिरने से तापमान में गिरावट आई है। आज दोपहर से कई जिलों में झमाझम बारिश हुई और ओले भी गिरे। फरीदाबाद, रेवाड़ी, चरखी दादरी और नूंह में अचानक मौसम बदल गया। बेमौमस की बारिश और ओले ने किसानों को बर्बाद कर दिया। कई जगह फसले खराब हो गई। आईएमडी के मुताबिक 14 मार्च से 16 मार्च तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है।
राजस्थान में ओले और बारिश ने बदला मौसम
राजस्थान में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से कई जिलों में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। आंधी के साथ हुई तेज बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया। प्रदेश की राजधानी जयपुर, भरतपुर, सीकर सहित कई जगह आंधी के सथ बारिश हुई। आज जयपुर और सीकर में चने के आकार के ओले गिरे। अलवर, कोटपूतली और बहरोड़ जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों का नुकसान हुआ है। अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।भरतपुर में आंधी-बारिश के कारण बाइक सवार पिता और उनके 2 बेटों पर बिजली का पोल गिर गया। 
20 राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही देश के 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी रख है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आने वाले इलाकों में दो दिनों तक बदला हुआ मौसम देखने को मिलेगा। इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है।
दो चक्रवातों का प्रभाव
पहला चक्रवात उत्तरी भारत की ओर बढ़ रहा है। यह जम्मू और कश्मीर से लेकर बिहार तक और दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में बारिश लाएगा। अगर उत्तर भारत में बारिश होती है, तो दिल्ली-एनसीआर की गर्मी से राहत मिल सकती है। दूसरा चक्रवात पड़ोसी देश बांग्लादेश से आ रहा है, जो अगले पांच दिनों तक पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना लेकर आ रहा है।
यहां हो सकती है बारिश 
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, यह बारिश जम्मू और कश्मीर से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल से पूर्वोत्तर तक, और केरल से तमिलनाडु तक होगी। मौसम विभाग ने बताया कि 15 मार्च तक जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश, बर्फबारी और गरज के साथ तूफान की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में 12 और 13 मार्च को बारिश के साथ बिजली और गरज की उम्मीद है। राजस्थान में भी 13 से 15 मार्च के बीच बारिश होने की संभावना है।
पूर्व और दक्षिण में भी बारिश
दूसरे चक्रवात के प्रभाव से बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में 15 मार्च तक बारिश होगी। दूसरी ओर, दक्षिण भारत भी इस मौसमी बदलाव से अछूता नहीं रहेगा। तमिलनाडु के चार दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसके चलते क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु सरकार ने संकेत दिया है कि अगर बारिश तेज होती है, तो स्कूल और कॉलेज बंद किए जा सकते हैं। केरल में भी भारी बारिश की उम्मीद है।



कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129