नई दिल्ली | 27 मार्च 2025। आज, World Theatre Day के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज के थिएटर सोसायटी के बच्चों से की बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। मंत्री सिंधिया ने उनके लोकप्रियों नाटकों के बारे में जाना और नाटक के विभिन्न पहलुओं को समझा।
बच्चों को दिया सन्देश, कहा ‘ऐसा काम करो की आगे वाली पीढ़ी भी आपको याद रखे।’
सिंधिया ने बच्चों के साथ बातचीत में उन्हें सलाह दी की अपनी कला के साथ हमेशा न्याय करो और यह सन्देश दिया की ‘ऐसा काम करो की आगे वाली पीढ़ी भी आपको याद रखे।’ इसी के साथ उन्होंने बच्चों से जानकारी ली की वह बदलते हुए समय में अपने नाटक प्रस्तुति को और अच्छा बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का कैसे प्रयोग करते हैं।
चंदेरी के मेरे बच्चों को आप दीजिए ट्रेनिंग: सिंधिया
मंत्री सिंधिया ने बच्चो से यह भी कहा की वह चंदेरी की नाट्य संस्था से मिले और उनकी दिल्ली में प्रस्तुति करवाकर उन्हें ट्रेनिंग दे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें