शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 40 के पार जा चुके तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन अब प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हो गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और जिले की सभी दो पाली में संचालित स्कूलों पर भी यह समय सीमा समान रूप से लागू होगी।
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि
1. जिन विद्यालयों में परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही संपन्न होंगी।
2. मूल्यांकन कार्य भी पूर्व निर्धारित समय पर ही संपादित किए जाएंगे।
यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त विद्यालय प्राचार्यों को सूचित कर दिया गया है ताकि समय पर अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें