शिवपुरी। शहर के बीच स्थित खेल मैदान पोलो ग्राउंड शिवपुरी पर एक बंदर ने आतंक बरपा रखा है। क्रिकेट खेलने आने वाले बच्चों को 3 दिन से ये बंदर परेशान कर रहा है। इंजीनियर मनमोहन रघुवंशी ने बताया कि लगभग 10 बच्चों को अभी तक ये बंदर काट भी चुका है। उन्होंने फॉरेस्ट से अपील की है कि उत्पाती बंदर को तुरंत पकड़वाए, छोटे बच्चे सहमे हुए हैं और किसी दिन बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इधर नगर के लोगों ने कहा कि फॉरेस्ट वाले इस तरफ ध्यान नहीं देते जब कोई बंदर को हानि पहुंचाएगा तो वन्य अधिनियम याद आता है। इसी तरह झांसी रोड पर तेंदुआ आतंक बरपा रहा है। आज शिक्षक राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक और उन सरकारी कर्मचारियों ने इस तेंदुआ को एक पशु का शिकार करते हुए देखा जब लोग रुके तो वह शिकार को खींचकर जंगल में घुस गया। वन टीम न तो उस तेंदुआ की पकड़ रही और न इस बंदर को।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें