शिवपुरी। जिन लोगों को लगता है कि शिवपुरी का कोई धनी धोरी नहीं उनको याद रखना चाहिए कि करोड़ों, अरबों, लाखों की योजना एक चुटकी में लाने वाले केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे सांसद हैं। जिनसे जनता कोई भी बड़े या छोटे काम की डिमांड करती है वह पूरी होती है, लेकिन उन्हें नपाध्यक्ष या विधायक जैसे काम के लिए उपयुक्त समझना बेमानी है। शहर के पार्क, सड़क, नाली, सफाई नपाध्यक्ष के अंडर के कार्य हैं जिन्हें पकड़ना चाहिए। विधायक का अपना कद और काम है उनसे कहना चाहिए लेकिन सांसद की गरिमा का ध्यान रखकर उनसे बड़े काम की उम्मीद करना चाहिए।
उन्होंने ये भेजा था पत्र
शब्बीर खान ने माना द ग्रेट सिंधिया का आभार, फेसबुक पर पोस्ट किया पत्र
श्रीमंत सिंधिया जी से एक और अतिरिक्त डीपी लगवाने का निवेदन किया था जो समय पर पूरा हुआ समस्त मोहल्ले वासियो की तरफ से आपको धन्यवाद। @JM_sindhia #सिंधिया
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें