शिवपुरी। जिला कांग्रेस शिवपुरी के बैनरतले 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न, संविधान निर्माता, बाबा साहेव डॉ. भीमराव अंबेडकर जी 134 वीं जन्म जयंती हर्ष उल्लास से मनाई गई। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत को एक सर्व समावेशी प्रगतिशील संविधान प्रदान करने एवं उस संविधान के माध्यम से देश के करोड़ों दलितों मैं, शोषण उत्पीड़न और असमानता से मुक्ति की प्रबल भावना जगाकर उनको भी समाज में बराबरी से खड़ा करने वाले, संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की आज 14 अप्रैल 2025 को 134वीं जन्म जयंती के अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार जिला एवं सभी ब्लाकों पर बाबा साहेब की जन्म जयंती कार्यक्रमों को आयोजित किया गया |
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश के परिपालन में, जिला शिवपुरी कांग्रेस अध्यक्ष श्री विजय सिंह चौहान जी के नेतृत्व में आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को जिला मुख्यालय पर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती मनाई गई |
जिला कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी पर बाबासाहेब की जन्म जयंती का कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित किया गया
(1) प्रातः 9:30 बजे हवाई पट्टी के सामने अंबेडकर कॉलोनी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान अपने पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर पार्क में उपस्थित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया |
(2) अंबेडकर बस्ती में भ्रमणकर लोगों के बीच में साफ सफाई अभियान चलाया |
(3) जिला कांग्रेस कार्यालय पर 11:00 बजे अनुसूचित जाति के वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभावान मेधावी छात्रों विद्वान अधिवक्ता नवनियुक्त शासकीय सेवक को सम्मानित किया|
जिनमें प्रमुख रूप से रानू जाटव वित्त विभाग असिस्टेंट ऑडिटर, कुमारी अक्षिता राजे शाक्य, एडवोकेट सुधीर जाटव, एडवोकेट राजकुमार शाक्य, मुन्नालाल सुमन, दयालु जाटव, रामबरन आदिवासी को सम्मानित किया गया |
तत्पश्चात संविधान एवं बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अनुसूचित जाति के वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया | वक्ताओं में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य दयालु जाटव ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं संविधान पर विचार व्यक्त किया| कार्यक्रम का संचालन सेवा दल के संभागीय प्रभारी श्री अनिल शर्मा उत्साही ने किया |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विजय सिंह चौहान कांग्रेस सेवा दल के संभागीय प्रभारी श्री अनिल शर्मा उत्साही जी, उपाध्यक्ष मुन्नालाल सुमन, जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री रामबरन आदिवासी, दयालु जाटव, लक्ष्येंद्र शर्मा, विजय चौकसे, राजेंद्र शर्मा शेरू खान एवं अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें