शिवपुरी। आशीर्वाद हॉस्पिटल, शिवपुरी के संचालक डॉ केके शर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती राधा देवी जी का आज सुबह 11 बजे इंदौर में निधन हो गया है। उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप, इंदौर में ही उनके नेत्र-दान होने के उपरांत, परिवारजन उनकी पार्थिव देह को लेकर शिवपुरी के लिए प्रस्थान कर चुके हैं, जो आज मंगलवार देर रात शिवपुरी आयेंगे। जिसके बाद कल 16 अप्रैल को प्रातः 8 बजे, उनकी अंतिम यात्रा आशीर्वाद हॉस्पिटल, फतेहपुर रोड, शिवपुरी से मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी।
नेत्रदान को लेकर विशेष, डॉ अजय खेमरिया की कलम से
# आपकी मनोकामना पूरी हो गई ।कोई देख सकेगा बहन जी आपकी आंखों से अब इस हसीन दुनिया को
#पर इतनी भी क्या जल्दी थी आपको जाने की
#यह तो पक्का था कि मुझे आपकी आंखों का दान कराना था।पर आज जाने का वादा तो नही था आपका।
#स्मृति शेष
#अंतिम यात्रा कल सुबह 8 बजे
आशीर्वाद हॉस्पिटल से जाएगी।
-
9 जनवरी 2021 डॉ खेमरिया की फेसबुक की वॉल से
#ताकि ये सुंदर दुनियां फिर से कोई देख सके
#नेत्रदान
#हमारी बहन जी श्रीमती राधा शर्मा खेमरिया पत्नी डॉ कैलाश शर्मा आशीर्वाद अस्पताल ने आज अपना 60 वा जन्मदिन नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर मनाया।
#करीब दो बर्ष पूर्व बहन जी ने कदवाया के देवी मंदिर में एक माँ और उसके नेत्रहीन बेटे का मार्मिक संवाद सुना। दैवीय प्रेरणा से ही इस पुण्यकार्य के संकल्प का बीजारोपण हुआ।
# डाकसाब ने भी यह कहकर इस पावन संयोग को पवित्रता प्रदान कर दी कि "यह आंखे तो उन्हें बतौर धरोहर मिली है-इसलिये इस निर्णय में वे समानन्तर सहमत है"
# बहन जी के इस निर्णय के बाद जीजाजी ने भी कुछ ऐसा ही मन बना लिया है।
#फिलहाल नेत्रदानी बहन जी के जन्मदिन का आनन्द लीजिये

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें