Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ‘माधव रत्न सम्मान’ समारोह में हुए शामिल, रतलाम की 16 विभूतियों को किया सम्मानित

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*सिंधिया ने कहा मैं यहां एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं
*मोबाइल सेवा को बेहतर करने का दिया आश्वासन, कहा "जहां भी नेटवर्क नहीं है मुझे सूची दो, मोबाइल सेवा लाना मेरा काम है
Ratlam रतलाम। केंद्रीय केन्द्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज रतलाम में आयोजित स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की पुण्य स्मृति में ‘माधव रत्न सम्मान’ समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने जिले की 16 विशिष्ट विभूतियों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया।
श्री सिंधिया ने भावुक शब्दों में कहा, "मैं यहां एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं। मेरे पूज्य पिताजी जी ने
रतलाम, नीमच, इंदौर और उज्जैन को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जितनी ग्वालियर को दी और इस क्षेत्र का विकास किया।
*ऑक्सीजन संकट के समय रतलाम के लिए निभाया कर्तव्य
 श्री सिंधिया ने कहा कि कोरोना के ऑक्सीजन संकट के दौरान रतलाम से मदद की गुहार पर तत्कालीन सीएम, रक्षा मंत्री व भारतीय वायुसेना के सहयोग से C‑130 हरक्यूलिस विमान से टैंकर ग्वालियर, इंदौर व उदयपुर में उतारे गए। वहां से मंदसौर–नीमच में अनलोड कर छोटे सिलेंडरों से रतलाम तक सप्लाई पहुंचाई। यह मेरा कर्तव्य नहीं, रतलाम परिवार के प्रति मेरा धर्म था।
*पूज्य पिताजी एक राजनेता नहीं, सच्चे जनसेवक थे
जब पूज्य पिताजी रेल मंत्री बने, तब रतलाम, मंदसौर और नीमच में जंक्शन की दशकों पुरानी मांग थी। असंभव कहे जाने वाले इस प्रोजेक्ट को सिंधिया परिवार ने क्षेत्र के मुखिया की तरह आगे आकर पूरा कराया।वे एक राजनेता नहीं थे, वे एक सच्चे जनसेवक थे, जिन्होंने लोगों के दिलों में स्थायी स्थान बनाया। 
*रतलाम सिर्फ शहर नहीं, संस्कृति और उसूलों का केंद्र है
इस समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रतलाम की गौरवशाली सांस्कृतिक, सामाजिक और बौद्धिक विरासत की सराहना करते हुए कहा, रतलाम सिर्फ एक शहर नहीं है, यह संस्कृति और उसूलों का केंद्र है। 
समारोह में रतलाम जिले की विभिन्न आयु-वर्ग और क्षेत्रों से चयनित 16 विभूतियों को ‘माधव रत्न सम्मान’ से अलंकृत किया गया, जिन्होंने शिक्षा, समाजसेवा, कला, चिकित्सा, प्रशासन, और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
*जहां भी नेटवर्क नहीं है मुझे सूची दो, मोबाइल सेवा लाना मेरा काम है: सिंधिया
सिंधिया ने क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को दुरुस्त करने का आश्वासन देते हुए कहा कि जिन भी क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं आ रहा है उसकी सूची बनाई जाए और वह हर क्षेत्र तक मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने का कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129