Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदरवास को दी विकास कार्यों की सौगात, रू 17 करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास, रू 19 करोड़ की योजनाओं का हुआ लोकार्पण

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए  बुडाडोंगर में 100-सीटर छात्रावास भवन का  भूमिपूजन किया
*मैं जहां भी रहूं, आप मेरे दिल में रहो, और मैं आपके दिल में रहूं, यही मेरा लक्ष्य है: सिंधिया
Badarwas बदरवास। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान बदरवास में  ₹18.86 करोड़ की लागत के 3 नए विकास प्रोजेक्ट का लोकार्पण,  ₹16.99 एवं करोड़ के 18 नए विकास प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। साथ ही  बुडाडोंगर में 100-सीटर छात्रावास भवन का  भूमिपूजन किया। 
जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा—"मैं बदरवास का कोटवार हूं, जनता के लिए कवच और ढाल बनकर खड़ा रहूंगा।"
*भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी बनी क्षेत्र की 'लाइफलाइन'
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंटरसिटी ट्रेन को क्षेत्र के लिए "लाइफलाइन" बताया। अब यह ट्रेन हफ्ते में 7 दिन चलेगी, जिससे ₹40 में ग्वालियर और ₹55 में भोपाल पहुँचना संभव हो गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।
*माधव टाइगर रिजर्व बना 'जंगल पट्टी' का हिस्सा
श्री सिंधिया ने बताया कि माधव टाइगर रिजर्व अब रणथंभौर, कूनो, पन्ना, जिम कॉर्बेट और नेपाल के पार्कों से जुड़कर एक बड़ी 'जंगल पट्टी' का हिस्सा बन गया है। इससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल रिजर्व में 5 बाघ और 3 शावक मौजूद हैं।
शिवपुरी में जल्द बनेगा एयरपोर्ट
शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण की भी घोषणा हुई है। ग्वालियर एयरपोर्ट की तरह अब शिवपुरी में भी विमानों की उड़ान जल्द होगी। इसके लिए ₹50 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्रालय से स्वीकृत करवाई है।
*शिवपुरी को दोहरी सिंचाई परियोजनाओं से ऐतिहासिक लाभ
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि शिवपुरी की सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए ₹16,000 करोड़ की योजना को चंबल-पार्वती लिंक परियोजना से जोड़ा गया है। ₹45,000 करोड़ की यह परियोजना मप्र-राजस्थान के 10 जिलों को सिंचाई लाभ दे रही है।
*‘परिधान प्रशिक्षण एवं उत्पाद केन्द्र’ से सशक्त होंगी दीदियां
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि  बुडाडोंगर की  ‘परिधान प्रशिक्षण एवं उत्पाद केन्द्र’ से अब हजारों दीदियों को फैक्ट्री में रोजगार मिलेगा, और उनके बनाए उत्पाद देश-विदेश तक पहुंचेंगे
*जनसेवा का संकल्प
श्री सिंधिया ने कहा, "बदरवास, कोलारस, करैरा, पिछोर और पोहरी—इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों को मैं विकास के उस पथ पर ले जाऊंगा, जहां से ये पूरे मध्यप्रदेश में ‘नवरत्न’ की तरह चमकें। आज की ये शुरुआत है, आगे और भी सौगातें आएंगी।"
शोक जताने पहुंचे khreh ग्राम 
आज खरेह में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार रघुवंशी के निवास गए। जहां स्वर्गीय काका श्री चौधरी हरवीर सिंह जी रघुवंशी जी के निवास पर शोकाकुल परिवार से अपनी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर क्षेत्र एवं विधानसभा के सभी प्रमुख लोग उपस्थित रहे।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129