Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: नीलगर चौराहा, राजपुरा रोड पर स्थित देशी-विदेशी शराब की दुकान अभी तक नहीं हटाई, स्थानीय लोग 18 अप्रैल से करेंगे फिर से शांतिपूर्ण धरना, प्रदर्शन

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama


Shivpuri शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत नीलगर चौराहा, राजपुरा रोड पर स्थित देशी-विदेशी शराब की दुकान अभी तक नहीं हटाई गई जिसे लेकर स्थानीय लोग 18 अप्रैल से शांतिपूर्ण धरना, प्रदर्शन फिर शुरू करने जा रहे है। इसकी अनुमति को लेकर आज पार्षद विजय बिंदास के नेतृत्व में जनता ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार को ज्ञापन दिया। इस मामले को लेकर आम जनता के द्वारा कई बार जनसुनवाई में शिकायती आवेदन जनसुनवाई क्र.1143 दिनांक 12.03.2024 एवं आम जनता के द्वारा हस्ताक्षर लिखित आवेदन दिया जा चुका है लेकिन आज तक उक्त शिकायती आवेदनों पर सही तरह से कोई भी कार्रवाई नहीं कि गई है। बल्कि आबकारी विभाग द्वारा शिकायत पर खानापूर्ति करते हुये अ‌योहस्ताक्षरकतों को पत्र क्रंमाक/आब./2023-24/दिनांक 20.04.2024 के माध्यम से बिना जांच किये शिकायतकर्ता को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया। उक्त शिकायत पर उचित कार्रवाई आज तक नहीं कि गई है, बल्कि इस संबंध में बहुत शिकायतें आ चुकी हैं और उनका अनुरोध है कि उक्त स्थान से देशी-विदेशी शराब की दुकान को हटाकर जगह परिवर्तन करने का निवेदन किया गया है आम-जन का कहना है कि यहां पर 100 मीटर के दायरे में दो शासकीय बालिका एवं बालक हाई स्कूल स्थित होने के साथ अहीर मोहल्ले में शंकर जी का मंदिर होने के साथ पास ही सब्जी मंडी मौजूद है साथ में इस रोड पर प्राचीन काली माता मंदिर एवं खेड़ापति मंदिर भी स्थित है जबकि शराब दुकान के आम रास्ते से निकलकर आदर्श नगर में कन्या हाई स्कूल भी स्थापित है इन सभी कारणों के चलते यहां से बच्चियां महिलायें और आम जनता निकलना नामुमकिन हो जाता है, क्योंकि शराब के नशे में यहां से गुजरने वालों के ऊपर शराबी ‌द्वारा अभद्र भाषा एवं टिप्पणी का उपयोग किया जाता है जिससे वह अपने आपको लज्जित महसूस करती हैं और यह घटना अपने परिजन को नहीं बता सकती, क्योंकि शराबीयों से पुलिस नहीं उलझना चाहती तो पीडित परिवार कैसे इस शराबी से राहत कि सांस ले सकता है और भी तमाम कारण हैं जो इस भीड़-भाड इलाके के लिए शराब की दुकान हटाना ही एक महत्वपूर्ण बिंदू है। पूर्व में 1 और 2 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन स्थानीय आमजन और जनप्रनिधियों द्वारा किया गया जिस पर जिला प्रशासन (SDM) और आवकारी महोदय द्वारा लिखित आश्वासन 15 दिवस में शराब दुकान उक्त स्थान से हटाने का दिया गया था जिसकी अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं की गई अगर समय सीमा 18 अप्रैल तक शराब दुकान अन्य स्थान पर परिवर्तित नही हुई तो शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जनता ने कहा कि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार से निवेदन है कि उक्त देशी-विदेशी शराब दुकान को अन्य स्थान पर स्थापित करने की कृपा करें जिससे आमजनता को कुछ राहत मिल सकें।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129