शिवपुरी। कार्यालय जिला पुरातत्व पर्यटन एवं
संस्कृति परिषद शिवपुरी (म.प्र.) के अनुसार स्वराज संस्थान भोपाल एवं जिला प्रशासन शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस दिनांक 18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) से तात्या टोपे समाधि स्थल राजेश्वरी रोड शिवपुरी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। प्रातः 08.00 बजे से अमर शहीद तात्याटोपे को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, संगठनों आदि के द्वारा पुष्पाहार अर्पित कर श्रृंद्धाजलि दी जावेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्री अनुपम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी द्वारा बताया गया कि दिनांक 18 अप्रैल 2025, को प्रातः 9.00 बजे जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीद तात्याटोपे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, गार्ड ऑफ ऑनर एवं पुष्पचक्र अर्पित किया जावेगा। जिसमें विभिन्न शासकीय, अशासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रगान के उपरांत तात्या टोपे रंगमंच पर मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। जिसमें प्रोफेसर डॉ. डी.एस. सिकरवार द्वारा तात्याटोपे के जीवन के संघर्ष, बलिदान एवं प्रेरणा के संबंध में विचार प्रकट किये जायेंगे।
दिनांक 18.04.2025 को सांय 7.00 बजे से तात्याटोपे रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा जिसमें सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री सुहासिनी जोशी, भोपाल द्वारा देशभक्ति के तराने प्रस्तुत किये जाएंगे तथा दिनांक 19.04.2025 (शनिवार) को सांय 7.00 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा। जिसमें सुश्री श्रृद्धा शौर्य-ओज-नागपुर, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह-ओज-इटावा, श्री कुलदीप रंगीला हास्य-देवास, श्री सरजन शीतल-गीतकार-दिल्ली, श्री प्रतीक चौहान-गीतकार भिण्ड, श्री शिवम सिसौदिया-ओज-ग्वालियर, श्री नीतेश व्यास-गीतकार-रायसेन, श्री ध्रुव शर्मा-हास्य-विदिशा, श्री आशुतोष ओज शिवपुरी, श्री रोशन मनीष गीतकार-मुरैना से पधार कर अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
श्री शर्मा द्वारा समस्त नागरिकों से अपील है कि वह अपने निकट संबंधी, मित्रजन एवं परिवारजनों के साथ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रृंद्धाजलि अर्पित करने एवं देशभक्ति तथा साहित्यिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पधारें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें