Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: शिवपुरी के प्रतिष्ठित निष्का सेल्स के ग्वालियर आउटलेट का शुभारंभ, मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर के कर कमलों से हुआ उद्घाटन, इस खुशी में 2 से 9 अप्रैल तक ग्राहकों को मिल रहा ओपनिंग ऑफर

बुधवार, 2 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama

Gwalior ग्वालियर। शिवपुरी जिले में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया का चिर परिचित नाम "निष्का सेल्स" ने आज व्यापार की दुनिया में एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए महानगर "ग्वालियर" में अपने "आउटलेट" का भव्य शुभारंभ फूलबाग पर साई बाबा मंदिर के पहले खेड़ापति कॉलोनी ग्वालियर में कर दिया है। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रदुम्न सिंह तोमर जी के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर निष्का सेल्स के मालिक दीपेश अग्रवाल और उनके परिवार के साथ ग्वालियर और शिवपुरी के प्रतिष्ठित व्यवसाई, अतिथि मौजूद थे। दीपेश ने सभी के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस खास अवसर पर आप सभी के द्वारा दिये गए सहयोग और प्यार के लिए निष्का सेल्स सदैव आभारी रहेगा।
2 से 9 अप्रैल तक ओपनिंग ऑफर
निष्का सेल्स के ग्वालियर में ओपन हुए विशाल शो रुम के अवसर पर 2 से 9 अप्रैल तक ओपनिंग ऑफर दिया जा रहा है। सभी बड़े ब्रांड के उत्पाद उपलब्ध हैं इसलिए पहले आइए और ले जाइए बड़े लाभ के साथ कोई भी मनपसंद उत्पाद।
Nishka sales को ग्वालियर चंबल संभाग के जर्मन प्रमुख बॉश प्रीमियम ब्रांड की डिस्ट्रिब्यूशन मिली
शिवपुरी शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता निष्का सेल्स ने शिवपुरी में अपने व्यवसाय की शुरुआत की और सफलता के कई आयाम तय किए इसी के साथ अब निष्का सेल्स ने ग्वालियर में कदम बढ़ा दिए हैं। यहां Nishka sales को ग्वालियर चंबल संभाग के जर्मन प्रमुख बॉश प्रीमियम ब्रांड की डिस्ट्रिब्यूशन मिली है, जो अपने आपमें किसी धमाकेदार खबर से कम 
नहीं है। फर्म के संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया की यह जर्मन बेस्ड 1930 से स्थापित ब्रांड है जिसकी ओरिजनल कंट्री जर्मनी है। यहां से ऑडी, BMW, mercedes brands की विश्व प्रसिद्ध कार भी आती हैं। 5 वर्ष पहले तक यह ब्रांड्स पूरी तरह जर्मनी से ही इम्पोर्टेड प्रोडूस्ट इंडिया लाती थी लेकिन मेक इन इंडिया के बाद यह अब भारत में 2 प्लांट्स से निर्माण कर रही है। जिसमें फ्रंट लोड वाशिंग मशीन और डिश वॉशर ( वर्तन धोने वाली मशीन ) बना रही है। हालांकि बाकी महँगे प्रोडक्ट्स आज ही जर्मनी से ही आते हैं। भारत में कंपनी अपने व्यापार को विस्तार देते हुए स्मार्ट सिटीज में भी अपने डिस्ट्रीब्यूटर चैनल को बनाते हुए आगे बढ़ रही है और इसी क्रम में ग्वालियर चम्बल संभाग का डिस्ट्रिब्यूटर निष्का सेल्स को नियुक्त किया है। 
इनोवेटिव और बेहद क्वालिटी प्रोडक्ट्स खासियत
बॉश में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और उसके प्रोडक्ट्स का बेहद क्वालिटी प्रोडक्ट्स होना ही एक विशेष पहचान है। जिसका प्रोडक्ट अभी एक मेट्रो सिटी में ही उपलब्ध होने की वजह से छोटे शहर के उपभोक्ता वंचित रहते थे। यानी कि निष्का सेल्स अपने उपभोक्ताओं को next level का एक्सपीरिएंस देने जा रहे हैं जिसमें इंटरनेशनल बॉन्ड्स की बड़ी श्रृंखला में मितुबिशी हैवी ड्यूटी का एसी, बॉश एप्लायंसेज ( बिल्ट इन किचन, ट्रिपल डोर फ्रिज, फ्रंट लोड वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लियर, हैवी ड्यूटी मिक्सी समसुंग की पूरी श्रृंखला, ब्लू स्टार की पूरी श्रृंखला , kuhl के डिज़ाइनर 28 वाट पर चलने वाले पंखे आदि नई रेंज के साथ अब ग्वालियर में फूलबाग पर साई बाबा मंदिर के पहले खेड़ापति कॉलोनी पर उपलब्ध रहेंगे। खास बात ये है कि शिवपुरी शहर वासियों के लिए एक विशेष सौगात इस खुशी में दी जा रही है। स्पेशल गिफ्ट बाउचर निष्का सेल्स से प्रथम 500 उपभोक्ता को दिए जाएंगे जो केवल ग्वालियर शोरूम पर रिडीम किये जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129