शिवपुरी। हाल ही में भोपाल और ग्वालियर के मध्य चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी क्रमांक 12197 एवं 12198 को सातों दिन चलाने की शुरुआत हुई है, और अब इसमें दो स्लीपर कोच जोड़े गए हैं। माना जा रहा है कि शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के नागरिकों को ग्वालियर और भोपाल जाना, आना और सुविधाजनक हो जाएगा। इस उपलब्धि को लेकर बेहद खुश पश्चिम मध्य जोन सलाहकार समिति के सदस्य रहे धैर्यवर्धन शर्मा ने इस निर्णय पर यात्रियों को बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल विभाग के अधिकारियों के प्रति धन्यवाद जताया है। भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने बुधवार और रविवार के दिनों को जोड़कर सातों दिन इंटरसिटी को चलाए जाने पर क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार माना है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 12197/12198 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस में दो स्लीपर श्रेणी के कोच स्थायी रूप से जोड़े जा रहे हैं।
इस संबंध में भोपाल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि ग्रीष्मकालीन भीड़ और बढ़ती हुई यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था दिनांक 10 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो चुकी है। इस परिवर्तन के बाद अब इस ट्रेन में 14 सामान्य श्रेणी, 2 स्लीपर श्रेणी, 2 कुर्सीयान, 1 वातानुकूलित कुर्सीयान सहित कुल 21 कोच होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें