Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: हर दिन शहर के लोग करते हैं जिन्हें याद पूर्व खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने वर्ष 2022 में "शिवपुरी की राज्य स्तरीय गर्ल्स क्रिकेट अकादमी" की शुरुआत कराई थी, आज बना रही बेटियों का भविष्य, इसे बंद करने की सोच बेमानी

रविवार, 6 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। जिंदगी में सदैव बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए जिससे आपके लिए गए कार्यों को लोग सदैव याद रखें। ऐसी ही मिसाल लगनशील, प्रतिबद्ध, जुनूनी और सेवा के लिए सदैव समर्पित शिवपुरी के लिए खास लगाव रखने वाली प्रदेश सरकार की वरिष्ठ कैबिनेट खेल मंत्री रहीं श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने वैसे तो प्रदेश को खेल की अनेक सुविधाएं दीं जिनके बुते पर हमारे देश के खिलाड़ी विदेशों से गोल्ड, कांस्य और अन्य पदक जीतकर लाए हैं तो वहीं शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में भी उन्होंने खेल सुविधाओं की झड़ी लगाई थी। युवा खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखकर उन्होंने कई सौगात दीं और इनमें शामिल थी वर्ष 2022 में शुरू हुई शिवपुरी की राज्य स्तरीय गर्ल्स क्रिकेट अकादमी जो अब बेटियों के भविष्य बनाने का काम कर रही है। ये कोई अपुष्ट खबर नहीं बल्कि उन दस्तावेज का हिस्सा है जिसे देखने पर आप खुद कहेंगे कि वास्तव में ये अकादमी आज युवाओं की तकदीर लिख रही है लेकिन इसी बीच सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इसे बंद किए जाने पर विचार किया जा रहा है जबकि ये पूरी तरह गलत बात है और रिजल्ट देने वाली इस अकादमी को बंद करने के बारे में सोचना तक उचित नहीं। इस बात की जानकारी जब पूर्व खेल मंत्री सिंधिया को लगी तो उन्होंने आंकड़ों के साथ इस बात का विरोध प्रकट किया और इसे आगे बढ़ाने की बात कही। 
पूर्व खेल मंत्री सिंधिया ने कहा
"वर्ष 2022 में शुरू शिवपुरी की राज्य स्तरीय गर्ल्स क्रिकेट अकादमी कोई खर्चा नहीं, एक निवेश है - बेटियों के भविष्य के लिए!
अकादमी से अब तक कई राज्य स्तर की कई खिलाड़ी तैयार हुई हैं, नेशनल तक पहुंचने का सपना उनका जारी है, और यह अकादमी उस उड़ान की रनवे है। इसे बंद नहीं, मजबूत करना चाहिए। यशोधरा राजे ने सोशल मीडिया पर गर्ल्स अकादमी की उपलब्धियों की लिस्ट भी साझा की है।
#WomenCricket #BCCI
आइए बताते हैं कि क्या जानकारी आई हमारे सामने
जून 2022 को शिवपुरी में शुरू हुई देश की पहली सरकारी महिला क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी अलग-अलग स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। इस अकादमी से पिछले 3 साल में प्रदेश स्तर की कई महिला खिलाड़ी निकली हैं। यहीं की संस्कृति गुप्ता तो वुमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में भी खेल चुकी हैं। इस बीच चर्चा है कि इस अकादमी को बंद करने पर सरकार विचार कर रही है। इस अकादमी को यदि बंद किया जाता है तो यह शिवपुरी से एक बड़ी उपलब्धि छीनने जैसा रहेगा। हालांकि इस संबंध में दैनिक भास्कर ने प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग से चर्चा की तो उन्होंने स्पष्ट किया कि रिव्यू समय-समय पर किया जाता है लेकिन अकादमी को बंद करने का अभी कोई विचार नहीं है।
क्रिकेट कोच अरुण कुमार सिंह का कहना है कि इस महिला क्रिकेट अकादमी की स्थापना तत्कालीन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की थी। 3 साल में बेहतर परिणाम इस खेल अकादमी ने दिए हैं। कई खिलाड़ी इस अकादमी से निकलीं हैं और देशभर में नाम कर रही हैं। खास बात यह है कि आने वाले समय में इसी अकादमी की कई खिलाड़ियों को देश की क्रिकेट टीम से खेलते हुए देख सकेंगे। हमारी बेटियां भी बहुत मेहनत कर रही हैं।
अकादमी की 5 खिलाड़ी जो राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुईं
1. राहिला फिरदौस: मप्र वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान राहिला फिरदौस शिवपुरी में श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल अकादमी में संचालित महिला क्रिकेट अकादमी में 2022 में आईं। यहां मुख्य कोच अरुण सिंह से क्रिकेट की बारीकियां सीखने के साथ विकेटकीपिंग और टीम प्रबंधन के गुर भी सीखे। वे मप्र की महिला टीम की कप्तान बनीं। राजकोट में हुई नेशनल सीनियर वुमन वनडे ट्रॉफी में उन्होंने कप्तानी पारी खेली और 2 कैच भी लपके, जिससे मप्र की टीम मैच जीतने में कामयाब रही।
2. अनन्या दुबे : नेशनल सीनियर वुमन वनडे ट्रॉफी में अनन्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन्होंने सेमीफाइनल में 75 रन बनाए और मुंबई को पटखनी देकर फाइनल मुकाबले में भी 27 रन बनाए। 
3. अनुष्का शर्माः इस खिलाड़ी ने बंगाल से हुए फाइनल मुकाबले में नॉटआउट 69 रन बनाए और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
4. संस्कृति गुप्ताः ऑफ स्पिनर खिलाड़ी हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने 4 विकेट और फाइनल में 2 विकेट लिए। खास बात यह है कि संस्कृति का चयन नेशनल वुमन क्रिकेट अकादमी के लिए हुआ और यहां भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। 5. कल्याणी जाधवः बाएं हाथ की बल्लेबाज कल्याणी ने सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में उन्हें बेटिंग का अवसर नहीं मिला। फाइनल मैच में सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ही रन बनाकर मैच जिता दिया और कल्याणी का
बेटिंग का नंबर ही नहीं आया। 
मप्र ने पहली बार नेशनल सीनियर वुमन वन-डे ट्रॉफी जीती, तीन खिलाड़ियों का चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भी हुआ
पहली बार मप्र की वुमन क्रिकेट टीम ने नेशनल सीनियर वुमन वन-डे ट्रॉफी मुकाबले में बंगाल को हराकर इतिहास रच दिया। मप्र की इस टीम में शिवपुरी की श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल अकादमी की 5 खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा। इसकी बदौलत 3 विकेट खोकर मप्र की वुमन क्रिकेट टीम ने यह जीत हासिल की। मुख्य कोच अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल सीनियर वुमन वनडे ट्रॉफी मुकाबले में मप्र की जिस टीम ने बंगाल को पराजित किया, उसकी कप्तान भी इसी अकादमी की राहिला फिरदौस थीं। इनमें से 3 खिलाड़ी संस्कृति गुप्ता, राहिला फिरदौस और अनुष्का शर्मा का चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भी हो गया है। जल्द यह खिलाड़ी इंडिया टीम का भी हिस्सा हो सकती हैं। इनमें संस्कृति गुप्ता तो वुमन प्रीमियर लीग तक खेल चुकी हैं।
अकादमी का प्रदर्शन बेहतर
मप्र की टीम में हमारी खेल अकादमी की 5 खिलाड़ियों का जबरदस्त परफॉर्मेंस रहा है। संस्कृति गुप्ता, राहिला फिरदौस और अनुष्का शर्मा का चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भी हो चुका है। संस्कृति तो डब्ल्यूपीएल तक खेल चुकी हैं। यहीं की खिलाड़ी कल्याणी यादव, ज्योति गिरी और कंचन को रेलवे ने नौकरी भी दी है।
अरुण कुमार सिंह, मुख्य कोच, महिला क्रिकेट अकादमी, शिवपुरी
क्रिकेट अकादमी को बंद नहीं किया जा रहा है
देखिए रिव्यू तो चलता रहता है। इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि हम क्रिकेट अकादमी को बंद कर रहे हैं। 
विश्वास सारंग, खेल मंत्री,
मध्यप्रदेश शासन











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129