Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: सर्व ब्राह्मण समाज शिवपुरी के तत्वावधान में "पाण्डित्य कर्म विद्वान ब्राह्मण सम्मान समारोह" 22 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 1 बजे से होटल मातोश्री में होगा

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Under the aegis of Sarv Brahmin Samaj Shivpuri, "Panditya Karma Vidwan Brahmin Samman Samaroh" will be held on Tuesday, 22nd April at 1 pm at Hotel Matoshree
शिवपुरी। सर्व ब्राह्मण समाज शिवपुरी के तत्वावधान में पाण्डित्य कर्म विद्वान ब्राह्मण सम्मान समारोह दिनांक 22 अप्रैल 2025, मंगलवार को दोपहर 1 बजे से होटल मातोश्री, ग्वालियर बायपास रोड, शिवपुरी (म.प्र.) में होने जा रहा है। 
पाण्डित्य कर्म सुशोभित विद्वान ब्राह्मणों के श्रेष्ठ व्यक्तित्व एवं कृतित्व फलस्वरूप सर्व। समाज में आज भी कायम ब्राह्मण यश, वैभव सम्मान पर गौरवान्वित होकर ये आयोजन होने जा रहा है। जिसके मुख्य आतिथ्य श्री श्री 1008 श्री परम् पूज्य संत श्री चूना खो सरकार, अध्यक्षता श्री श्री 1008 श्री परम् पूज्य महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तम दास जी महाराज करेंगे जबकि विशिष्ठ अतिधि परम् पूज्य संत श्री किशोरीदास जी महाराज होंगे। 
जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सर्व ब्राह्मण समाज शिवपुरी ने आयोजित कार्यक्रम में आप सभी को सादर आमंत्रित किया है।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर  7047393202, 9893124025 पर संपर्क किया जा सकता है। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129