शिवपुरी। सर्व ब्राह्मण समाज संघ के तत्वावधान में "पांडित्य कर्म विद्वान ब्राह्मण सम्मान समारोह", 22 अप्रैल दोपहर 1 बजे से होटल मातोश्री ग्वालियर बायपास रोड शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है।
सर्व ब्राह्मण समाज संघ की अपनी एक मान्यता है कि आज ब्राह्मणों का बजूद अस्तित्व यश वैभव जितना भी आज सर्व समाज के भीतर दिखाई दे रहा है उसके मूल में विद्यमान है कर्मकांडी ब्राह्मण तथा, पांडित्यकर्म के विद्वान ब्राह्मण आचार्य द्वारा घर कराए जा रहे अनुष्ठान, शास्त्री के माध्यम से विधि विधान से घर घर कराये जा रहे भिन्न भिन्न पूजन, हवन, तो कथा वाचकों व्यासों द्वारा भागवत, राम कथाएं अन्य वेद पुराणों की कथाओं का श्रवण कराया जाना, और मंदिरों में दिन रात करते पूजा आरती करते पुजारी तब क्यों न इनकी हम वंदना करे, स्तुति करे गुणगान करे, क्यों न इनका हम धन्यवाद ज्ञापित करे, क्यों न इनका सम्मान करें, पूजन करें, बस इसी पुनीत भाव से निकला यह एक प्रयास है, पांडित्य कर्म विद्वान ब्राह्मण सम्मान समारोह, 22 अप्रैल दोपहर एक बजे से होटल मातोश्री ग्वालियर बाय पास रोड शिवपुरी जिसकी भव्यता दिव्यता का आंकलन श्रेष्ठ विद्वान पंडित जगदीश जैमिनी जी महाराज, गिरिराज जी महाराज बाँकडे जैसे महान 300 विद्वान ब्राह्मणों की दिव्य उपस्तिथि बीच पूज्य संत चूना खो सरकार, महान संत किशोरी दास जी उर्फ बाईं महाराज तीन तीन महा मंडलेश्वर, पुरुषोत्तम दास जी महाराज, महामंडलेश्वर अनिरुद्ध महाराज धूमेश्वर, महाराज नीलमणि जी वृंदावन, परमहंस पूज्य रुद्र चैतन्यपुरी का आतिथ्य कार्यक्रम का भव्यऔर ऐतिहासिक सफल और अदभुत होने का प्रमाणिक मापदंड है। जय भगवान परशुराम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें