शिवपुरी। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के "राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन" क्रम में शिवपुरी के माधव चौक पर 25 अप्रैल की शाम 5 बजे शहरवासी एक जुट होकर, विशाल विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला शिवपुरी के पदाधिकारियों ने आमजन के नाम अपील जारी करते हुए कहा कि हम सभी व्यापारी बंधु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारीगण, बन्धु,भगनी एवं सम्मानीय पत्रकार बन्धुओ से अपील करते हैं कि पवित्र तीर्थस्थल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में घटी भीषण आतंकी घटना ने सम्पूर्ण राष्ट्र को स्तब्ध कर दिया है।
जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर, कलमा पूछ कर और आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया, यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु, पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की धोषणा है, पूरा देश इस समय गुस्से में है। निर्दोष यात्रियों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाकर की गई यह नृशंस हिंसा न केवल अमानवीय कृत्य है, अपितु भारत की अस्मिता पर सीधा आघात है। इस अमानवीयता के विरोध में, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा "राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन"
का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हम सभी 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार को सायं 5 बजे माधव चौक चौराहा, शिवपुरी पर एकत्रित होंगे। आपसे सादर अनुरोध है कि राष्ट्रहित में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द एवं सांस्कृतिक मूल्यों के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद करें। आपका सहयोग अपने धर्म को बल और समाज को दिशा प्रदान करेगा। जात पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई भाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें