बदरवास। भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम भगवान का जन्मोत्सव ब्राह्मण समाज बदरवास द्वारा धूमधाम और भव्यता से मनाया जाएगा। ब्राह्मण समाज द्वारा दो मई को बदरवास नगर में विशाल भव्य चल समारोह और शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें संपूर्ण क्षेत्र के विप्रजन सम्मिलित रहेंगे।
गत दिवस ब्राह्मण समाज बदरवास द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित सभी विप्रजनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को समाजजनों की उपस्थिति में राधारानी मंदिर पर पूजा अर्चना और महाआरती आयोजित होगी। दो मई को भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा और चल समारोह निकाला जाएगा जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगा। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान और मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्पूर्ण क्षेत्र से ब्राह्मण समाज के लोगों की अधिक सहभागिता हो इसके लिए संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें