Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: "हरियाणा" की युवती को हुआ "शिवपुरी" की "युवती से इश्क", इस कहानी ने समलैंगिक रिश्तों पर बनी पहली भारतीय फिल्म "फायर" की याद दिला दी, समलैंगिक विवाह करने पर तुली 2 युवती

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama

#Dhamaka_Special_News: A girl from Haryana fell in love with a girl from Shivpuri, this story reminded us of the first Indian film made on homosexual relationships, "Fire", 2 girls were hell-bent on having a homosexual marriage
शिवपुरी। सोशल प्लेटफॉर्म ने देश विदेश की दूरियां कम कर दी हैं यही कारण है कि पहले गली, मोहल्ले, पड़ोस या एक शहर तक सीमित प्यार के अफसाने अब कई किलो मीटर दूर तक सुनाई देने लगे हैं यहां तक कि लोग प्यार के लिए हक जताने कई किलो मीटर दूर तक आने में संकोच नहीं करते। उस पर भी अगर मामला समलैंगिक प्यार का हो तो क्या कहना। आज की इस खबर में डबल ट्विस्ट है प्यार तो है लेकिन दो युवतियों के बीच। आपको बता दें कि अपने देश में इस विषय को लेकर पहली फिल्म बनी थी "फायर", उसके बाद "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" सहित कुछ अन्य फिल्म आई। खैर आज हम फिल्मी नहीं बल्कि एक हकीकत की स्टोरी लेकर हाजिर हैं जिसमें हरियाणा से एक युवती अपनी साथी युवती  को लेने शिवपुरी आई, और उसका कहना है हम दोनों बे इंतहा प्यार करते है और शादी करना चाहते हैं। लेकिन उनकी इस मंशा के बीच जब परिवारजन विलेन बने तो ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा। 
इंस्टाग्राम से खिला प्यार का गुल 
बताया जा रहा है कि दोनों युवती की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। शिवपुरी की युवती पत्नी और हरियाणा की युवती पति की भूमिका में है। वह अपनी साथी को लेने लंबा सफर तय करके एमपी आई है। वहीं परिवार वाले इस शादी के खिलाफ हैं और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, क्योंकि यह मामला दो युवतियों के बीच समलैंगिकता का है। दोनों इंस्ट्राग्राम पर मिली थी दोस्ती हुई जो अब प्यार में बदल गई है। पिछले चार महीनों से दोनों हरियाणा में एक साथ रह रही थीं। वे दोनों वहां एक आश्रम में काम करती थीं। साथ ही किराए के मकान में रहकर अपने बच्चों की देखभाल भी कर रही थीं। दोनों मिलकर कमाती हैं और बच्चों की जिम्मेदारी भी साथ में निभाती हैं। 
प्यार के लिए पति दाव per
खास बात ये है कि शिवपुरी की युवती अपने पति से तलाक लेकर हरियाणा की युवती से कोर्ट मैरिज करना चाहती है। 
हरियाणा वाली युवती पति तो शिवपुरी वाली पत्नी
शिवपुरी की युवती खुद को पत्नी मानती है। उसके परिवार वालों ने उसे 15 अप्रैल को तलाक के कागजात के बहाने बुलाया था। फिर उसे वापस जाने नहीं दिया। परिवार वालों ने उसे समझाया भी। जब यह बात हरियाणा की युवती को पता चली, तो वह शिवपुरी आ गई। शिवपुरी की युवती का कहना है कि वह पत्नी की भूमिका में है और हरियाणा की महिला पति की भूमिका निभाती है।
ये बोलीं पुलिस अधिकारी 
इधर महिला थाना टीआई सोनम रघुवंशी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है। दोनों महिलाओं से बात की जा रही है और दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129