#धमाका_न्यूज: इंसानियत के मूल्य कितने निम्न स्तर तक जा चुके हैं इसकी नजीर अब जब चाहे देखी जा सकती है। एक तरफ सड़क दुर्घटना में 3 की जान चली गई, 10 लोग घायल हुए, तो दूसरी तरफ लोग मदद करने की बजाए ट्रक से सड़क पर बिखरे चाय के मग्गे के कार्टून लूटकर भागते रहे। मन को विचलित करने वाली इस घटना में एक व्यक्ति मोबाइल पर उन लुटेरों के video बनाकर उन्हें डराता रहा कि सभी के दो पहिया वाहन के नंबर वीडियो में कैद हो रहे हैं पुलिस घरों से ये सामान निकलवा लेगी लेकिन लोग डरे बिना एक बाइक पर सात सात कार्टून तक रखकर ले जाते दिखाई दिए। हम आपको ऑन स्पॉट video दिखा रहे हैं लेकिन आवाज बंद की है क्योंकि उसमें कई जगह ओटीटी की फिल्मों की तरह गलियों की भरमार है।
Guna गुना। इंसानियत के मूल्य कितने निम्न स्तर तक जा चुके हैं इसकी नजीर अब जब चाहे देखी जा सकती है। एक तरफ सड़क दुर्घटना में ट्रक स्टाफ की जान चली गई तो दूसरी तरफ लाश के ढेर से लोग चाय के मग्गे के कार्टून लूटकर भागते रहे। मन को विचलित करने वाली इस घटना में एक व्यक्ति मोबाइल पर उन लुटेरों के video बनाकर उन्हें डराता रहा कि सभी के दो पहिया वाहन के नंबर वीडियो में कैद हो रहे हैं पुलिस घरों से ये सामान निकलवा लेगी लेकिनलोग डरे बिना एक बाइक पर सात सात कार्टून तक रखकर ले जाते दिखाई दिए। हम आपको ऑन स्पॉट video दिखा रहे हैं लेकिन आवाज बंद की है क्योंकि उसमें कई जगह ओटीटी की फिल्मों की तरह गालियों की भरमार है।
यहां हुई दुर्घटना
भादोर और गुना के बीच केटू होटल के पास एक्सीडेंट हुआ। जिसमें करीब तीन आदमी की मौत और करीब दस आदमी घायल हुए। फिर भी लोग घायल की मदद न करते हुए ट्रक से सामान लूटने में लगे रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें