
#धमाका_बड़ी_खबर: पोहरी के दौरे पर आए पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल से 42 डिग्री तापमान में पौधारोपण करने बोले पोहरी सीईओ तो भड़के मंत्री पटेल बोले, "इतनी गर्मी में भला पौधारोपण कौन करता है, इससे पता चलता है कि तुम साले पूरे समय नोटंकी करने वाले लोग हो", देखिए video
शिवपुरी। MP की सरकार में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को स्पष्टवादी सोच का नेता माना जाता है। इसकी एक झलक गुरुवार को जिले की पोहरी तहसील में देखने को मिली जिसका video वायरल हो गया है। हुआ ये कि जब मंत्री पटेल दौरे पर थे और पोहरी पहुंचे तो जैसा कि अधिकारियों की आदत होती है कि मंत्रियों की तेल मालिश करे। तो कल जब मंत्री पटेल क्वारी नदी के उदगम कार्यक्रम में शामिल हुए तो वहां के जनपद सीईओ जिन्हें उस इलाके की जनता प्रदेश का सबसे बड़ा भष्टाचारी कहती है और बताती है कि वह बिना 15% लिए काम नही करता, इसी अधिकारी ने मंत्री जी को खुश करने के लिए 42 डिग्री तापमान में पौधारोपण का कार्यक्रम रख लिया। ये देख मंत्री जी को गुस्सा आया कि इतनी गर्मी में भला पौधारोपण कौन करता है, बस फिर क्या था उन्होंने सीईओ की जमकर क्लास ले डाली और जब कार में मंत्री जी जाने लगे और सीईओ ने एक मिनिट बात करने को कहा तो क्रोधित मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा "इससे पता चलता है कि तुम साले पूरे समय नोटंकी करने वाले लोग हो"। (देखिए video)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें