घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की है। यहां बिजली गिरने से घायल छात्रों में संस्कार, सिद्धार्थ, मानव, शिवेश, बंटी राजा शामिल हैं। ये घटना गुरुवार को रात करीब 8 बजे घटी। दरअसल टीएमयू में महावीर जयंती के पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान कई छात्र-छात्राएं भी कैंपस में थे, जब आरती का समय हुआ तो कुछ बच्चे मंदिर की ओर से जा रहे थे, तभी आंधी आई और बिजली कड़कने लगी और हल्की बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए 5 छात्रों का एक ग्रुप कैंपस में पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी अचानक बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़े छात्र गंभीर रूप से झुलस गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें