(विपिन शुक्ला, ऋषि शर्मा, ओजस्व शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी। शिवपुरी को माधव टाइगर रिजर्व के साथ-साथ विकास की कई अन्य सौगातें देने वाले केंद्रीय मंत्री एवं सांसद द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी आगमन पर कार्यकर्ता, जनता और समर्थकों द्वारा ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया गया। समर्थकों ने सिंधिया का स्वागत 50 फीट की माला पहनाकर किया जिसे पहनाने में क्रेन की सहायता लेनी पड़ी। दरअसल पिछले दिनों शिवपुरी में माधव टाइगर रिजर्व का उद्घाटन होने के अलावा शिवपुरी एयरपोर्ट की स्वीकृति, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी को सप्ताह में सातों दिन चलाए जाने की मंजूरी प्रदान कराना एवं शिवपुरी के सहकारी बैंक के संचालन हेतु राज्य सरकार से 50 करोड़ रुपए आर्थिक सहायता दिलाने जैसे बड़े कामों को पूरा कराने के लिए सिंधिया के द्वारा विशेष प्रयास किए गए थे। इसी के उपलक्ष्य में शिवपुरी केनागरिकों द्वारा आभार सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अभिनन्दन किया गया।
सिंधिया के चुनावी गाने को डीजे पर बजाकर थिरकी जनता
सिंधिया के शिवपुरी आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं जनता के बीच खासा उत्साह देखने को मिला।लोगों ने सिंधिया के चुनावी गाने "सिंधिया दिल से" को डीजे परबजाकर सड़कों पर खूब डांस किया। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आए लोगों ने सिंधिया का स्वागत कर उनका अभिनंदन किया।
मेरी शिवपुरी मेरा परिवार है, यह तो मेरी जान है: सिंधिया
शहर के नक्षत्र गार्डन में संचालक लवलेश जैन चीनू ने धन्यवाद, आभार सभा आयोजित की थी। नगर की सामाजिक संस्थाओं ने उसमें भागीदारी की। इस दौरान एक खास वीडियो ने सैकड़ों उपस्थित जनों सहित द ग्रेट सिंधिया का दिल जीत लिया। सिंधिया राजघराने के प्रत्येक सदस्य पर फोकस करते हुए तैयार किए गए इस वीडियो में माधव टाइगर रिजर्व ही नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज, यूआईटी कॉलेज,पॉलिटेक्निक, ट्रेन आदि का समावेश बेहतर ढंग से किया गया। जिसे देखकर लोग वाह वाह करते रहे। बाद में द ग्रेट सिंधिया एक एक व्यक्ति से उनकी टेबिल पर जाकर मिले। मंच से द ग्रेट सिंधिया ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिवपुरी तो मेरा परिवार है, मेरी जान है और इसके विकास के लिए हम हर कोशिश कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ग्वालियर में हवाईअड्डा बना है वैसे ही शिवपुरी में भी हवाईअड्डा बनेगा। टाइगर की दहाड़ फिर गुजेगी क्योंकि *टाइगर जिंदा है*, कॉपरेटिव बैंक के लिए रू 50 करोड़ की स्वीकृति हुई है और ग्वालियर से भोपाल इंटरसिटी अब हर दिन चलेगी। आज के इस बेहतरीन आयोजन को देख नगर के नेताओं के बीच लवलेश जैन की रेटिंग महाराज के दरबार में ऊपर आते देख सनाका खिंच गया है। उपस्थित जन लवलेश को टिकिट की दौड़ में आगे हो जाने की चर्चा करते दिखे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजीव बांझल ने किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का किया धन्यवाद
सिंधिया ने बीच रास्ते में अपनी गाड़ी से खड़े होकर भाषण दिया और कॉपरेटिव बैंक को रू 50 करोड़ की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि "जब शिवपुरी पर मुसीबत आई तो कॉपरेटिव बैंक पर निर्णय लेने वाले हमारे प्रदेश के मुख्या मोहन यादव जी हैं जिन्होंने सदैव क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है। मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं।
नन्हीं वैदिक शिवहरे सिंधिया की फैन
कल्चुरी समाज की साधना कैलाश शिवहरे की नन्हीं सुपुत्री वैदिक शिवहरे द ग्रेट सिंधिया की फैन है। आज दूसरी बारवह जिद करके अपनी मां के साथ उन्हें पुष्प गुच्छ देने आई। उससे मिलकर सिंधिया खुश हुए।
पर्यटन को बढ़ावा देने वंदना ने लगाई प्रदर्शनी देख खुश हुए द ग्रेट सिंधिया बोले अरे वाह ये शिवपुरी इसे तो मैं अपने घर में लगाऊंगा
जिले में पर्यटन को विस्तार देने में जुटे पर्यटन संवर्धन समिति के सदस्य अरविंद तोमर, वंदनाशिवहरे, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, पिंकी गोस्वामी, गौतम, आकांक्षा गौड, होटल मालिक महेंद्र सिंह, पत्रकार ऋषि शर्मा आदि ने पर्यटन को बढ़ावा देने इको फेंडली गोबर आदि सेनिर्मित, लकड़ी निर्मित, कैप और साथ में टाइगर के मुखौटे आदि की प्रदर्शनी लगाई थी। द ग्रेट सिंधिया जब इस टेबिल पर आए तो दिल खोलकर बात की। उन्हें ये सामग्री बहुत भाई। कहा इसे में अपने घर में लगाऊंगा। इस अवसर पर मामा का धमाका डॉट कॉम न्यूज के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ने महाराज को विस्तार से जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें