शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। आज नवरात्रि के शुभ अवसर और अष्टमी तिथि के शुभ दिन पर शिवपुरी के किसानों व आम जन के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई। जब सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को प्रदेश सरकार की ओर से ₹50 करोड़ की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्णय को स्वीकृति मिली है। यह सहायता उस संकट की घड़ी में आई है जब बैंक गबन के मामलों के कारण वित्तीय संकट से गुजर रहा था। यहां बता दे कि शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने विधानसभा सत्र के दौरान यह प्रश्न उठाया था जिसको मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीरता से लिया और यह राशि मंजूर हुई। विधायक देवेंद्र जैन ने मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्यमंत्री मोहन यादव व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का आभार व्यक्त किया है।
विधायक देवेंद्र जैन ने विधानसभा में प्रश्न लगाया और मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को भी इस बारे में अवगत कराया। इसके बाद शिवपुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नेमुख्यमंत्री मोहन यादव को दिसंबर 2024 में पत्र लिख वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया था। तीन महीने के अंदर ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के माध्यम से शिवपुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को रु 50 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की मंजूरी दी है। इससे हजारों किसानों, छोटे व्यापारियों और गरीब जमाकर्ताओं को राहत मिलेगी।
सिंधिया की कोशिश से किसानों के लिए बड़ी राहत
सिंधिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में किसानों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की थी। अब यह राहत राशि किसानों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि बैंक पर खाद, बीज एवं कृषि से जुड़ी जरूरतों की आपूर्ति हेतु क्षेत्रीय निर्भरता अत्यधिक है।
गरीब किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को एक बहुत बड़ी सौगात दी गई है। गरीब किसानों की पूंजी के 80 करोड़ में से 50 करोड़ की राशि मंजूर हुई है जिससे अब उनको बड़ी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें