Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: मादा चीता 'ज्वाला' ने शावकों संग किया 6 बकरियों का शिकार, फिर लगी प्यास तो ग्रामीणों ने पिलाया पानी, come come ग्रामीण और चीतों की दोस्ती की अदभुद मिसाल, इधर शिवपुरी में तेंदुआ, टाइगर को दुश्मन समझ रहे लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं श्योपुर का ये video

शनिवार, 5 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Female cheetah 'Jwala' hunted 6 goats with her cubs, then when she felt thirsty, villagers gave her water, a wonderful example of friendship between villagers and cheetahs, here in Shivpuri, this video of Sheopur is no less than an example for the people who consider leopard and tiger as their enemy
Sheopur श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से एक रोमांचक वायरल video सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों और एक नहीं पांच चीतों की अदभुद दोस्ती देखने को मिली है। दरअसल मादा चीता 'ज्वाला' ने अपने शावकों के साथ मिलकर 6 बकरियों का शिकार किया था। शिकार के बाद चीता परिवार ने जंगल में आराम से बैठकर अपने शिकार का आनंद लिया लेकिन जब उन्हें प्यास लगी तो इसका अंदाज ग्रामीणों ने लगाते हुए उन चीतों से बिना डरे इन्हें मिलकर तसले में पानी पिलाया। उन्हें अंग्रेजी में कम कम कहकर पुकारा, क्योंकि वे अफ्रीका से आए हैं और हिंदी न जान पाए हों!
जानकारी के मुताबिक, यह घटना पार्क के सीमावर्ती इलाके की है, जहाँ पास के गांव की बकरियाँ जंगल की ओर भटक गई थीं। इसी दौरान अफ्रीका से लाई गई मादा चीता ज्वाला, जो अपने शावकों को शिकार के गुर सिखा रही है। उसने बकरियों का शिकार किया। फिर जब उन्हें प्यास लगी तो आसपास के ग्रामीणों ने एहसास करते हुए उन्हें ठीक किसी गहरे दोस्त की तरह पानी पिलाया। ये video दोस्ती की एक मिसाल है। 
               (देखिए video)
शिवपुरी में निगेटिव सोच, समझ रहे दुश्मन
इधर श्योपुर में ग्रामीणों ने चीता को दोस्त बनाने की ठान ली है जबकि शिवपुरी में लोग तेंदुआ, टाइगर को दुश्मन मानकर चल रहे है। कल ही एक तेंदुआ का वीडियो दुश्मन की तरह वायरल हुआ जबकि तेंदुआ या टाइगर देश में जहां भी मौजूद है आज तक किसी इंसान पर अटैक की खबरें सामने नहीं आई। एकाध घटना अपवाद हो सकती है। यानी कि शिवपुरी के लोगों को अपने विचार बदलने होंगे और समझना होगा कि पर्यटन से ही जिले की तस्वीर बदलेगी। 
शाम होते होते यूं टर्न , जीप चालक की गई नौकरी
आज सुबह से इस वायरल वीडियो ने धमाल मचाया है, लेकिन ग्रामीण हो या कोई और इस तरह वन्य प्राणियों के पास जाना खतरे का सबब बन सकता है। इसी के चलते जब वीडियो सामने आया तो वन टीम की तंद्रा टूटी। देश के करोड़ों बजट वाले चीता प्रोजेक्ट के जिम्मेदार कितने मुस्तैद हैं एक बार फिर पोल खुली जब पता लगा कि ये पानी ग्रामीण नहीं बल्कि कूनो का स्टाफ पिला रहा था। जिसके चलते इस मामले में चीतों को पानी पिलाने वाले युवक को डीएफओ ने नौकरी से निकाल दिया है। चीतो को पानी पिलाते हुए वीडियो सामने आने पर डीएफओ ने  कार्यवाही की। चीतों को पानी पिलाने वाले युवक को डीएफओ ने नौकरी से निकाल दिया। बताया जा रहा है कि रेंज की प्राइवेट गाड़ी के चालक सत्यनारायण गुर्जर को श्योपुर डीएफओ ने नौकरी से हटा दिया। वीडियो रेंज के नाकेदार ने बनाकर किया था वायरल।
#dhamakanews #sheopurkuno #sheopurkalan #ब्रेकिंग #news #shivpuri #BREAKING #kuno #cheetha 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129