#धमाका डिफरेंट खबर: किया भंडारा, एंबीशन कॉमर्स क्लासेस के संचालक विकुल कुमार जैन ने रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को आए अपनी सुपुत्री वैष्णवी के जन्मदिन को बनाया खास, देखिए video
शिवपुरी। शहर के जानेमाने शिक्षाविद और एंबीशन कॉमर्स क्लासेस आदर्श नगर शिवपुरी के संचालक विकुल कुमार जैन ने रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को आए अपनी सुपुत्री वैष्णवी के जन्मदिन को खास बना दिया। इस उपलक्ष में उन्होंने आदर्श नगर शिवपुरी के बाहर बजाज एजेंसी के सामने थीम रोड पर भंडारे का आयोजन किया। इस पावन अवसर पर दोपहर 12 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रसाद का विवरण किया गया। स्थानीय नागरिकों ने प्रसाद का भरपूर लुत्फ उठाया। याद रहे कि आज नगर में शोभा यात्रा भी निकाली गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें